बांदा में बड़ा हादसा: ट्रक में घुसी बोलेरो, मां-बेटे समेत सात लोगों की मौत

143
Big accident in Banda: Bolero rammed into truck, seven including mother and son died
वहीं सात लोगों की एक साथ मौत होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ।

बांदा। यूपी के बांदा जिले में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली बबेरू क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास हुआ। बीच रोड पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा है। इसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं सात लोगों की एक साथ मौत होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ। शुक्रवार को पीएम के बाद जब शव गांव पहुंचे तो गांव से हर तरफ से रोने चीखने की आवाज सुनाई देने लगी।गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

कमासिन थाना क्षेेत्र के तिलौठा गांव निवासी कल्लू (13) पुत्र गुज्जी रात करीब पौने नौ बजे करंट की चपेट में आ गया। कल्लू को लेकर मां सैरबानो (38) बोलेरो से आनन-फानन बबेरू सीएचसी के लिए निकली। उनके साथ बोलेरो में मोहल्ला निवासी कैफ (16) पुत्र चिक्की, बोलेरो चालक हासिम (35), जाहिद (35), जाहिल (30) पुत्र अजमत, साकिर पुत्र नासिर समेत आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

हादसे की सूचना पर मौके पर सीओ राकेश कुमार सिंह व कोतवाल संदीप सिंह पहुंचे। बोलेरो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में कल्लू उसकी मां सैरबानों, कैफ, मुसाहिद, साकिर समेत एक अन्य की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल जाहिद, जाहिल व दो अन्य को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां से जाहिद व जाहिल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर डीएम दुर्गाशक्तिनाग पाल और एसपी अभिनंदन सीएचसी बबेरू पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here