बिजनेस डेस्क।अपने उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज नई ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न का लॉन्च किया। नई ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर बात करते हुए श्री सुत्सुमु ओतानी- प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘2 दशकों के अस्तित्व में यूनिकॉर्न भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों की पसंदीदा बाईक बनी हुई है।
नियमों पर भी खरे उतरें
यह लॉन्च ऐसे मॉडल्स लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो पावर, दक्षता और आराम का शानदार संयोजन हों और साथ ही उत्सर्जन केे नए नियमों पर भी खरे उतरें। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें हमेशा सपोर्ट किया है।’’ नई ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘होण्डा यूनिकॉर्न ने अपने बेजोड़ स्टाइल, डिज़ाइन, पावर और आधुनिक अर्गोनोमिक्स के साथ अपने सेगमेन्ट में हमेशा नए रूझान स्थापित किए हैं।
नया ओबीडी2 कम्प्लायन्ट इंजन इसे एक कदम और आगे ले जाते हुए, बेहतर दक्षता, सहज पावर डिलीवरी देता है और साथ ही उत्सर्जन के नए मानकों का भी अनुपालन करता है। रोमांच को और अधिक बढ़ाते हुए नई यूनिकॉर्न आकर्षक पर्ल साइरन ब्लू कलर में आती है। अपने उपभोक्ताओं के लिए इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हमें विश्वास है कि होण्डा की नई यूनिकॉर्न के साथ उनकी यात्रा शानदार होगी।’’
इसे भी पढ़े…