● पहल के अंतर्गत, 600 युवतियों एवं महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर एंड वैलनेस में मिलेगा प्रशिक्षण, नए कॅरियर अवसरों को पैदा करने में मिलेगी मदद
● इस प्रोजेक्ट को हरियाणा के तावड़ू जिले और उत्तर प्रदेश के तितरों नगर में स्थित दो केंद्रों में लागू करने की योजना
बिजनेस डेस्क। फ्लिपकार्ट ग्रुप के तहत् फ्लिपकार्ट फाउंडेश ने समाज के कमजोर तबके की महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए कार्यरत जाने-माने एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) दीपालय के साथ एक नई पहल के लिए हाथ मिलाया है। इस पहल के जरिए समाज के कम सुविधाप्राप्त वर्ग की युवतियों तथा महिलाओं को सशक्त एवं समर्थ बनाया जाएगा। प्रोग्राम के तहत् 600 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं को ऐसी ज़रूरी वोकेशनल स्किल्स दी जाएंगी जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकें और साथ ही, उन्हें माइक्रो-एंटरप्राइज़ स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित भी करें। इस तरह, यह पहल इन युवतियों एवं महिलाओं को आजीविका का सतत जरिया उपलब्ध कराएगी। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा के तावड़ू जिले और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तितरों नगर में 12 महीने चलाने की योजना है।
आर्थिक और सामाजिक तौर सक्षम बनाना
नारी शक्ति प्रोग्राम आर्थिक और सामाजिक तौर पर कम सुविधाप्राप्त तबके से आने वाली महिलाओं के रास्ते की अड़चनों जैसे कि आजीविका कमाने के सीमित अवसरों और कम साक्षरता दरों से निपटने की दिशा में काम करता है। यह प्रोग्राम 18 साल से अधिक उम्र की उन महिलाओं को प्रशिक्षण देगा जो लक्षित भौगोलिक इलाकों में रहती हैं। प्रशिक्षण दो
काउंसलिंग सत्रों का आयोजन
बैचों में दिया जाएगा, साथ ही उन्हें उद्यमिता, स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी कौशल और क्षमता निर्माण कौशलों से भी सुसज्जित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए संभावित उम्मीदवारों की पहचान के मकसद से घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, साथ ही इसके बारे में लोगों को जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा, प्रोग्राम को सस्टेनेबल बनाने के लिए, चुनींदा प्रतिभागियों के परिवारों के साथ भी व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग सत्रों को आयोजित किया जाएगा ताकि वे इस पहल के लक्ष्यों को उचित ढंग से समझ सकें।
टीचिंग टूल्स और लर्निंग सामग्री
मॉड्यूल को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारी देने के साथ-साथ उद्यमिता प्रशिक्षण पर खास ज़ोर दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रतिभागियों को पोषण, सॉफ्ट स्किल्स और लाइफ स्किल्स भी दी जाएंगी। टीचिंग टूल्स और लर्निंग सामग्री के साथ-साथ, नियमित रूप से मूल्यांकन और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने पर ज़ोर दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षण के बेहतर नतीजे सामने आ सकें। समूह की प्रगति पर नज़र रखने तथा छात्रों के विकास का विश्लेषण करने के लिए कम्युनिटी मोबीलाइज़ेशन और मूल्यांकनों की भी व्यवस्था की जाएगी।
आजीविका के अवसर देना
इस भागीदारी के बारे में, पूजा त्रिशाल, डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट फाउंउेशन ने कहा, ”दीपालय के साथ हमारी भागीदारी, शिक्षा और कौशल विकास के जरिए समुदायों को सशक्त बनाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का हिस्सा है। यह पहल सीमित संसाधनों के साथ गुजर-बसर करने वाली युवतियों एवं महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। हम इससे जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं और प्रतिभागियों के जरिए समाज पर पड़ने वाले व्यापक बदलावों को लेकर उत्सुक हैं।”
डॉ जॉर्ज जॉन, मुख्य कार्यकारी, दीपालय का कहना है, ”1998 से, दीपालय ने 1,616 स्व-सहायता समूहों को स्थापित कर 17,892 महिलाओं को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ 8,431 माइक्रो-एंटरप्राइज़ स्थापित करने में मदद पहुंचायी है। हमारा ‘नारी शक्ति प्रोजेक्ट’महिलाओं को आत्म-निर्भरता हासिल करने के उनके सपनों को पूरा करने के मकसद से तैयार किया गया है और इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण तथा संसाधन उपलब्ध कराता है ताकि वे अपने खुद के लघु व्यवसायों को शुरू कर सकें।
इसे भी पढ़ें…