संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनीं 165 फरियादियों की ​पीड़ा

251
In the entire resolution day, the Deputy Collector listened to the suffering of 165 complainants
09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ज्यादातर शिकायतें राजस्व तथा पुलिस विभागों से जुड़ी रही।

अयोध्या-बीकापुर- मनोज यादव। तहसील परिसर के सभागार कक्ष में शनिवार को उप जिलाधिकारी केडी शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 165 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई । जिनमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ज्यादातर शिकायतें राजस्व तथा पुलिस विभागों से जुड़ी रही। शेष शिकायतों के गुणवत्ता पर निस्तारण के लिए राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है ।

सुनीं 165 फरियादियों की ​पीड़ा

शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर फरियादियों की लंबी कतार सुबह से ही लग गई किंतु इसी बीच यह खबर आ गई की जिलाधकारी किसी अन्य कार्य में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से आज वह जनता की शिकायतों को सुनने के लिए बीकापुर नहीं पहुंच सकेंगे। जिससे फरियादियों की भीड़ धीरे-धीरे कम होती नजर आने लगी।

समाधान दिवस में चौरे चंदौली निवासी रामदेव ने शिकायत किया है कि गांव में उनके तथा उनके विपक्षी के मकान के बीच एक खड़ंजा मार्ग है जिसके उत्तर उसका है तथा दक्षिण उसके विपक्षी का है आरोप है कि उसके विपक्षी जबरन खड़ंजा मार्ग के उत्तर तरफ आकर उसके सहन यानि जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

अपने सहन को बचाने के लिए जब वह चारदीवारी का निर्माण करवाने लगा तो उसके शांतिप्रिय निर्माण में भी विपक्षी अवैध हस्तक्षेप कर रहे हैं । शनिवार को संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी केडी शर्मा के अलावा तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा , खंड विकास अधिकारी बीकापुर सर्वेश मोहन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here