लखनऊ, बिजनेस डेस्क। आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि उसने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) मैंडेट के जरिए फास्टैग ऑटो रिचार्ज को संभव बना दिया है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से डिजिटल तरीके से पूर्व-निर्धारित फ्रीक्वेंसी के अनुसार अपने फास्टैग को स्वचालित रूप से रिचार्ज करने का एक और विकल्प प्रदान करती है। इस तरह उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से निर्बाध रूप से गुजरने में मदद मिलती है और उनके खातों में पर्याप्त धनराशि नहीं होने की असुविधा भी समाप्त होती है।
फास्टैग वॉलेट की सुविधा
उपयोगकर्ता एक बार की त्वरित और आसान प्रक्रिया द्वारा यूपीआई मैंडेट के माध्यम से स्टैंडिंग निर्देश कायम कर सकते हैं। वे वाहन पर लगे फास्टैग या फास्टैग वॉलेट को अपने चुने हुए विकल्पों- दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक के साथ रिचार्ज करने की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑटो रिचार्ज सुविधा को सक्रिय और निष्क्रिय कर सकते हैं। इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए श्री सुदीप्त रॉय, हेड-क्रेडिट कार्ड्स, पेमेंट सॉल्यूशंस एंड मर्चेंट इकोसिस्टम, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘हम फास्टैग के लिए यूपीआई मैंडेट के जरिए ऑटो रिचार्ज सुविधा शुरू करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं।
आईसीआईसीआई बैंक यह सुविधा देने वाला पहला बैंक है। टोल शुल्क के लिए वाहनों में फास्टैग लगाने की सरकार की पहल और यूपीआई भुगतान को अपनाने में वृद्धि के साथ, हमारा मानना है कि यूपीआई मैंडेट का उपयोग कर ऑटो रिचार्ज सुविधा उपयोगकर्ताओं को अधिक सुविधा प्रदान करेगी।’
इसे भी पढ़ें….
- सपा विधायक सोलंकी बढ़ी मुश्किल, बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद का आरोप
- सत्ता की हनक: पहले चरण के बाद दूसरे चरण में गौतमबुद्धनगर की पंचायत सहित 77 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
- अतीक का चौथे नंबर का बेटा भी था उमेश की मर्डर में शामिल, अब उस पर कसेगा कानून का शिकंजा