लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कभी सबसे खास रहे बाबू सिंह कुशवाहा पर आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनकी 35 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। आयकर विभाग ने ऑपरेशन बाबू साहब-2 के तहत शुक्रवार को बंथरा के जुनाबगंज स्थित 35 करोड़ की 1.6670 हेक्टेयर भूमि जब्त कर ली। इस संपत्ति की जानकारी पिछले साल सितंबर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर व पूर्व मंत्री के करीबी देशराज सिंह कुशवाहा के घर पड़े छापे में मिले दस्तावेजों से हुई थी। सूत्रों के अनुसार इस जमीन की खरीद-फरोख्त फर्जी तरीके से की गई थी।
कागज में दिखावे मात्र के लिए चेक नंबरों का जिक्र किया गया था। यह संपत्ति पहले एक कंपनी के नाम थी जिसे बाद में बाबूसिंह के करीबी देशराज को कागजों पर बेच दी गई। जबकि असल में संपत्ति पर कब्जा पूर्व मंत्री का ही था।
ऑपरेशन बाबू साहब-2
बाबूसिंह के खिलाफ आयकर विभाग लगातार ऑपरेशन चला रहा है। पिछले साल मई से सितंबर तक लगातार कानपुर में पूर्व मंत्री के करीबियों के घर आयकर विभाग की टीम छापे मारे। इसी दौरान कई प्रमुख जिलों में बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली। इनसे जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए। इनकी जांच के बाद टीम ने ऑपरेशन बाबू साहब-2 को आगे बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि अभी यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि मायावती सरकार में मंत्री रहते हुए बाबू सिंह कुशवाहा ने अकूत कमाई कि इस वजह से उनके मायावती से भी संबंध खराब हो गए और उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया हैं।
इसे भी पढ़ें…