ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, आधारकार्ड से हुई मृत युवक की पहचान

143
A young man going to his in-laws house died in a road accident, the dead man was identified with Aadhaar card
खून से लथपथ जितेंद्र बीच मार्ग पर दर्द से कराह रहा था।

गाजीपुर। होली का त्योहार मनाने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा गाजीपुर के ढढ़नी-नगसर मार्ग स्थित माधोपुर गांव के पास हुआ। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आधार कार्ड से शिनाख्त जमानिया कोतवाली के बैरनपुर देवा निवासी जितेंद्र राम (33) के रूप में हुई। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र बाइक से ससुराल जा रहा था। माधोपुर गांव के पास पहिए के नीचे गिट्टी पड़ने से वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर में चोट लग गई। खून से लथपथ जितेंद्र बीच मार्ग पर दर्द से कराह रहा था। इसी दौरान राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो सूचना पुलिस को दी।

सूरत में नौकरी करता था युवक

थानाध्यक्ष बागिश बिक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए और तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिवार के लोग रोते- बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पिता अमर नाथ ने जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह बुधवार को ही सूरत से प्राइवेट नौकरी से छुट्टी लेकर होली मनाने गांव आया था।गांव से वह अपने ससुराल महना अपनी पत्नी को लेने बाइक से जा रहा था। हादसे के बाद से ही पत्नी लालसा देवी, मां मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। जबकि गांव में मातम छाया था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here