प्रयागराज। संगमनगरी के धूमनगंज में हुए अधिवक्त उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था।
चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है। वहीं बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद ने कोर्ट में सरेंडर किया है।इस मामले में अतीक का पूरा कुनबा ही नामजद हुआ है।
वहीं वकीलों में बढ़ा आक्रोश
प्रयागराज पुलिस की लचर कार्यप्रणाली की वजह से हुई उमेश पाल हत्याकांड से प्रदेश भर के वकीलों में आक्रोश है। इसी को लेकर आज वकीलों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इसे भी पढ़ें…