एनएसई इंडिसेस लिमिटेड ने लॉन्च किया देश का पहला म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स

137
NSE Indices Limited launched the country's first municipal bond index
म्यूनिसिपल बॉण्ड शामिल हैं और जो म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज रेगुलेशन, 2015 की लिस्टिंग में शामिल किए गए हैं।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। एनएसई की इंडेक्स सर्विसेज सहायक कंपनी एनएसई इंडिसेस लिमिटेड ने आज देश का पहला म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स ‘निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स’ लॉन्च किया। बैंगलुरू में म्युनिसिपल डेट सिक्योरिटीज पर आज आयोजित वर्कशॉप में यह इंडेक्स लॉन्च किया गया। निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स परिपक्वता के दौरान भारतीय नगर निगमों द्वारा जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉण्ड की परफॉर्मेंस और उनकी निवेश संबंधी ग्रेड क्रेडिट रेटिंग को ट्रैक करता है। इंडेक्स में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉण्ड शामिल हैं और जो म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज रेगुलेशन, 2015 की लिस्टिंग में शामिल किए गए हैं।

म्यूनिसिपल फाइनेंस पर जोर

वर्तमान में, इंडेक्स में 10 जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए गए 28 म्यूनिसिपल बॉण्ड हैं, जिनकी क्रेडिट रेटिंग एए रेटिंग श्रेणी में है। सूचकांक घटकों को उनकी बकाया राशि के आधार पर भार दिया जाता है। सेबी इश्यू और म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज रेगुलेशंस की लिस्टिंग, 2015 के प्रभाव में आने और नीति निर्माताओं द्वारा म्यूनिसिपल फाइनेंस पर नए सिरे से जोर दिए जाने के बाद भारतीय म्युनिसिपल बॉण्ड मार्केट में फिर से उछाल देखा गया है। पूंजी बाजार से धन जुटाना नगर निगमों को नई परियोजनाओं के लिए धन मुहैया कराने और नागरिक बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

जरूरी धन का इंतजाम

इस तरह वे वित्तीय रूप से अनुशासित और शासन उन्मुख बनने के लिए भी प्रोत्साहित होते हैं। एनएसई इंडिसेज के सीईओ श्री मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘म्युनिसिपल बॉण्ड बाजार में भारत में विभिन्न नगर निगमों की उधार संबंधी आवश्यकताओं के लिए धन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है। नगर निगमों द्वारा जारी किए गए बॉण्ड से प्राप्त आय का उपयोग विकास-संचालित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से आवश्यक नगरपालिका सेवाओं के विस्तार के लिए किया जा सकता है और इस तरह इन सेवाओं के लिए आवश्यक धन जुटाया जा सकता है।

म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स

इस प्रक्रिया से देश के शहरी बुनियादी ढांचे के लिए जरूरी धन का इंतजाम आसानी से किया जा सकता है। देश के पहले म्यूनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स की लॉन्चिंग प्रतिनिधि बेंचमार्क प्रदान करने के एनएसई के विजन के अनुरूप है। निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स भारतीय म्यूनिसिपल बॉण्ड मार्केट के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा और पैसिव फंड्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करेगा जो निश्चित आय की चाहत रखने वाले निवेशकों को अधिक निवेश विकल्प प्रदान करेगा। मुझे विश्वास है कि निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉण्ड इंडेक्स के लॉन्च के साथ, एसेट मैनेजर्स के लिए म्यूनिसिपल बॉण्ड मार्केट में निवेश करने पर विचार करने के लिए पर्याप्त कारण उपलब्ध होंगे और इस तरह निश्चित आय वाले निवेशकों को निवेश का एक और टूल उपलब्ध होगा।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here