लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे भरोसेमंद और प्रमुख ब्रांडों में से एक, कल्याण ज्वेलर्स ने अपना नवीनतम कलेक्शन, लीला लॉन्च किया। इस रेंज में हल्के वजन वाले ऐसे आभूषण हैं जो आज की भारतीय नवयुवतियों और महिलाओं के व्यक्तित्व के सार की झलक देंगे। इस कलेक्शन में सुंदर रोज गोल्ड एवं डायमंड के गहने हैं जिन पर रंगबिरंगे रत्न जड़े हैं।
लीला में तरह-तरह के आधुनिक डिजाइन वाले आभूषण हैं जो एक अंदाज और पूरी गरिमा के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कदम बढ़ा रही आत्मविश्वास से लबरेज आज की महिलाओं/युवतियों को अभिव्यक्त करते हैं। ज्वेलरी ब्रांड के लीला टीवीसी में ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन और कल्याणी प्रियदर्शनथोड़ा मजाक करते नजर आ रहे हैं। कल्याण ज्वेलर्स द्वारा इस कलेक्शन में पेश किए गए डिजाइनों की रेंज को लेकर उनके बीच चुहलबाजी हो रही है। समग्रतापूर्ण नजरिया अपनाते हुए, कल्याण ज्वेलर्स ने ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर, कैटरीना कैफ को दिखाते हुए प्रिंट कैंपेन भी शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें…