लखनऊ। राजधानी लखनऊ की पॉश कालोनी आशियाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से पीजीआई क्षेत्र के एक कपड़ा दुकानदार ने सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की। इसके बाद उसे दुकान में नौकरी देकर दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली और इसे वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करता है। इससे तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़नी चाही तो आरोपी ने अश्लील वीडियो व फोटो उसकी बहन को दिखाकर धमकी दी। इसके बाद युवती ने सोमवार को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सेल्स गर्ल का काम देकर किया शोषण
पीड़िता के अनुसार 2021 में सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पीजीआई इलाके की सूरज तिवारी से हुई। युवती नौकरी की तलाश में थी तो सूरज ने उसे कल्ली चौराहे पर स्थित अपने कपड़े के शोरूम में बतौर सेल्स गर्ल रख लिया। एक मई 2021 को युवती ने काम शुरू किया। आरोप है कि 16 मई 2021 को आरोपी ने शोरूम के अंदर ही युवती से दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया।
युवती को धमकाया
उसे ब्लैकमेल करने लगा तो उसने फरवरी 2022 में नौकरी छोड़ दी। इसके बाद आरोपी छह नवंबर को युवती के घर पहुंचा और उसे धमका कर दुकान बुलाया। अगले दिन युवती दुकान पहुंची तो आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद 22 दिसंबर को आरोपी ने फिर युवती को मिलने के लिए पीजीआई स्थित कृष्णा धाम लॉन्ज बुलाया और वहां पर भी दुराचार किया। इस बीच युवती ने खजाना मार्केट में एक दुकान में काम करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि एक जनवरी को वह ऑटो से घर लौट रही थी तो आरोपी ने बीच रास्ते में उसे रोककर धमकाया। इतना ही नहीं दो जनवरी को पीड़िता की बहन से मिलने पहुंचा और उसे अश्लील वीडियो व फोटो दिखाते हुए वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें…