आगरा। नए साल के जश्न के अभी कुछ ही दिन बचे हुए ऐसे में सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। पर्यटन नगरी आगरा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। थाना ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर एक स्पा सेंटर में सात विदेशी युवतियां पकड़ी गईं, जो टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं। इन युवतियों के साथ आठ युवक भी पुलिस ने दबोचे हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं
ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अरीबा के बेसमेंट में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस ने यहां से सात विदेशी युवतियों के अलावा आठ युवकों को भी दबोचा है। आरोपियों में चार ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि युवतियों में तीन थाईलैंड, एक मिजोरम, एक असम और दो म्यांमर की रहने वाली हैं।
विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं। बता दें कि बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा में नए साल का जश्न मनाने पहुंचते है ऐसे में देह व्यापार करने वाले बड़ी संख्या में देश के दूसरे हिस्से के साथ ही विदेशी लड़कियों को मंगाते है ताकि मोटा मुनाफा कमाया जा सकें।
इसे भी पढ़ें…
- यह कैसा प्यार: शादी की बात कहने पर प्रेमिका को मारकर अधमरा करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, उसके घर पर चला बुलडोजर
- बात समानता की: बिहार की प्रियंका बनीं यूपी रोडवेज की पहली महिला बस चालक, पीएम और सीएम ने दी बधाई
- शराब बनी जानलेवा: दो भाईयों ने रात में की शराब पार्टी, सुबह मिली कमरे में दोनों लाश,घर में कोहराम