रीवा। एमपी के रीवा जिले में एक जीजा को साली से मजाक करना महंगा पड़ गया। जब घर वालों को पता चला तो दामाद को सबक सीखान के लिए जंगल ले गए और उसे पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के राज को छिपाने के लिए शव को पत्थर की बाउंड्री के नीचे छिपा दिया, इस हत्याकांड का खुलासा तीन महीने बाद हुआ।
मामला रीवा जिले के मऊ गंज में दामोदर गढ़ पहाड़ का है। आरोपियों ने काफी दिनों बाद दामाद के घरवालों को उसकी मौत की सूचना दी थी। जिसके बाद मृतक के रिश्तेदार ने जंगल में मिले नर कंकाल और उसके पास पड़ी माला, राखी और कपड़ों से उसकी शिनाख्त की और पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। हालांकि पुलिस भी हत्या की स्पष्ट तारीख नहीं बता पा रही है।
तीन माह पहले हुई थी हत्या
इस वारदात में ससुर के साथ 7 रिश्तेदार भी शामिल थे। जड़कुड़ का रहने वाला राम सुहावन सिंह गोड़ उर्फ संतोष (27) दो साल से ससुराल में ही रह रहा था। करीब तीन महीने पहले वारदात वाले दिन सुबह 5 बजे बेटी के चिल्लाने की आवाज आई तो सभी लोग कमरे में पहुंचे। पता चला राम सुहावन साली को छेड़ रहा था। यह जानकार सभी आक्रोशित हो गए। उन्होंने राम सुहावन को समझाइश दी, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा। चाचा और मौसी के लड़के भड़क गए। गुस्से में मारते-पीटते जंगल ले गए। वहां चचेरे साले ने पीछे से डंडा मार दिया, जिससे राम सुहावन की मौत हो गई।
मृतक का चचेरा भाई ढूंढने निकला
जब राम सुहावन की कोई खोज खबर नहीं मिली तो चचेरा भाई बहादुर सिंह गोड़ (32) उसकी सुसराल पहुंचा। गांव वालों ने बताया कि राम सुहावन काफी दिनों से नहीं दिखा है। ससुराल वाले भी कुछ नहीं बता रहे थे। बहादुर दामोदरगढ़ गांव में रिश्तेदार बेटू गोड़ के घर गया। बेटू ने कहा कि कुछ गड़बड़ है। उसने ये भी बताया कि दामोदर गढ़ पहाड़ के जंगल में एक नर कंकाल मिला है, जिसकी हड्डियां दूर-दूर तक बिखरी पड़ी हैं।
बहादुर जंगल में गया। यहां हड्डियों के बीच काले रंग का रबड़ ब्रेसलेट (झल्ला), पीले रंग की राखी, रुद्राक्ष में ओम लिखी लॉकेट वाली माला और आधार कार्ड मिला। उसका शक यकीन में बदल गया। वह सीधे मऊगंज थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल ने बताया कि बहादुर ने मृतक के ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर की थी। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
पहाड़ में मिला नर कंकाल
रीवा जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूत्रों की मानें तो हड्डियां देख चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची मऊगंज पुलिस ने रविवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक जांच करती रही। घटनास्थल के पास पैर की हड्डियां मिली है
इसे भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीएम योगी ने बैठक में दिए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
- मां ने सांसें छीनी: दुष्कर्म पीड़िता ने एक दिन के नवजात की पटककर की हत्या, हॉस्टल में दिया था बच्ची को जन्म
- साहब! मेरी घरवाली के बाहर वालों से है संबंध,वह गिरोह बनाकर महिलाओं से करवाती है देह व्यापार, जानिए पूरा मामला