लखनऊ। यूपी में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी सरकार रात दिन मेहतन कर रही है। विदेश निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की सुविधाएं धरातल पर उतारी जा रही है। इसी क्रम में इन दिनों यूपी के कई मंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के रोड शो के लिए कनाडा गए प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को 1000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए दो एमओयू साइन किए हैं।
रोजगार के साधन बढ़ेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निवेश सीईओ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ये कंपनियां यूपी में डिफेंस एंड एयरोस्पेस और हेल्थ सेक्टर में निवेश करेंगी। दुनिया भर से प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए 16 अलग-अलग देशों में प्रदेश के प्रतिनिधि गए हैं। फरवरी में लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा।बता दें कि यूपी को विकसित राज्य बनाने के लिए योगी सरकार दिन रात पसीना बहा रही है। प्रदेश के उन क्षेत्रों में भूमि और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जहां पर श्रम शक्ति काफी मात्रा में उपलब्ध हो।
इसे भी पढ़े…