अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस और 16 दिवसीय अभियान के समापन पर इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

214
मानवधिकार दिवस आयोजित हुआ कार्यक्रम

जेंडर आधारित भेदभाव को मिटाने के लिए घर से ही शुरुआत करना होगा

10 दिसंबर 2022 लखनऊ। इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया संस्था द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महिलाओं और लड़कियों के साथ हिंसा और लिंग आधारित भेदभाव के विरुद्ध मनाए जाने वाले 16 दिवसीय अभियान के समापन समारोह का आयोजन एमएस लान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, बुद्धेश्वर लखनऊ में किया गया।
16 दिवसीय अभियान महिला हिंसा के विरुद्ध एक सशक्त अभियान है तथा इसके अंतर्गत स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरूक एवं संवेदनशील कर सभी के सहयोग का आह्वान करता है। जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध यह एक विश्वस्तरीय अभियान है जो 25 नवम्बर –‘महिला हिंसा को समाप्त करने के अन्तराष्ट्रीय दिवस’ से 10 दिसम्बर – ‘अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ तक मनाया जाता है। इस अभियान के आयोजन द्वारा जेंडर आधारित भेदभाव एवं हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक कर, समाज में फैले सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया जाता है।

इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया के सदस्यों और वालेंटियर द्वारा 16 दिवसीय अभियान के दौरान लखनऊ उन्नाव, हरदोई शहर के विभिन्न क्षेत्रों और गांवों, पंचायतों में बैठक, चर्चा, रैली, साईकिल रैली, खेल, नुक्कड़ नाटकों आदि के द्वारा सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध करा लोगों को जागरूक किया गया। आज के 16 दिवसीय अभियान के समापन समारोह के अवसर पर राज्य बाल आयोग के सदस्य, वन स्टाप सेंटर, सालसा, और सामाजिक कार्यकर्ता सहित संस्था के सदस्य, वालेंटियर सहित लगभग 200 युवा,किशोरी महिला,पुरुष शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here