शादी की खुशियां गम में बदली: डांस करते समय आया हार्टअटैक युवक की गिरकर मौत

200
The happiness of marriage turned into sorrow: a young man died of a heart attack while dancing
नाचने के दौरान ही युवक को अटैक आया और वह तुरंत गिर पड़ा देखते ही देखते उसकी मौत हो गई।

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आ रह है। यहां एक युवक शादी के जश्न में डीजे की धून पर डांस कर रहा है। नाचने के दौरान ही युवक को अटैक आया और वह तुरंत गिर पड़ा देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है।

औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) के परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। दोपहर के समय परिवार में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले परछन के समय डांस के दौरान अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गए। परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

अब किस तरह लोगों को अटैक आ रहा है, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं। ऐसा माना जात है कि शारीरिक रूप से मेहनत करने वालों को अटैक के खतरे कम पड़ते है, लेकिन बरेली में बैडमिंटन खिलाड़ी की इस तरह से मौत हो चुकी है। वहीं रामलीला के मच पर हनुमान और रावण का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने भी इस तरह दुनिया छोड़ दी।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here