सड़क हादसे में बेटे-बहू और पोते की मौत की खबर सुना बुजुर्ग बोले- मैं बदकिस्मत बाप हूं…

191
Hearing the news of the death of son-daughter-in-law and grandson in a road accident, the elderly said - I am an unlucky father...
एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी ओवरलोड ट्रक अचानक उनकी कार पर पलट गया।

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में शनिवार देर शाम हुए दिल दहलाने वाले हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई,वहीं इस हादसे में दो लोग बच गए। बता दें कि मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में मासूम समेत पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मौजूद पर पहुंचे लोगों ने ट्रक के नीचे दबी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किए, मगर निकाल नहीं सके।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया नोएडा की गार्डिनिया कॉलोनी के रहने वाले राज बिहारी अवस्थी के दो बेटे दीपक अवस्थी और आशीष अवस्थी अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार गए थे। यह परिवार कार से नोएडा लौट रहा था।जैसे ही इन लोगों की कार नई मंडी थाना क्षेत्र में बाई पास पर रथेडी कट के पास पहुंची और एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी ओवरलोड ट्रक अचानक उनकी कार पर पलट गया।

क्रेन की मदद से हटाई ट्रक

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवा कर किसी प्रकार कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला, तब तक आशीष अवस्थी, उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी और एक साल के बेटे केसरी अवस्थी की मौत हो चुकी थी। गम्भीर रूप से घायल दीपक अवस्थी व उसकी पत्नी प्रिया अवस्थी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

बुजुर्ग का दर्द- मैं बदकिस्मत बाप

राजबिहारी अवस्थी ने अपने बेटे-बहू और पोती की मौत की जानकारी मिली तो वह फफक उठे। बोले- मैं कितना बदकिस्मत इंसान हूं, जिसने अपने बेटे, बहू और पोती की मौत की खबर सुनी। कांपती आवाज में बोले- मैं नोएडा से मुजफ्फरनगर के लिए निकल पड़ा हूं। ट्रेन में हूं। काश! मुजफ्फरनगर पहुंचकर यह मनहूस खबर उनके लिए झूठी साबित हो। राजबिहारी अवस्थी ने बताया कि शुरुआत में पुलिस ने उन्हें हादसे में उनके बेटों और बहू के घायल होने की जानकारी दी थी। लेकिन, पुलिस के लहजे से उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी। इसके बाद उन्हें हादसे की सही जानकारी मिली। उनके दोनों बेटे दीपक और आशीष इंजीनियर हैं। दीपक आईटी सेक्टर में पुणे में नौकरी करता है, जबकि आशीष नोएडा में नौकरी करते थे।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here