कानपुर। बिकरू गांव में दो साल हुए पुलिस के हमले अभी को पुलिस विभाग अभी तक भूल नहीं पाया है। इस बीच शनिवार रात एक बार फिर दो दरोगा पर हमला हुआ, हालांकि दोनों ने खेत में छिपकर जान बचाई। यह हमला बिल्हौर में बिकरू से सटे कांशीराम नेवादा गांव के पास हुआ। यहां दो बाइकों पर सवार छह लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बिकरू चौकी में तैनात दोनों दरोगा ने खेत में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद थाने की पुलिस पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए। शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे लोगों को दोनों दरोगा खदेड़कर लौट रहे थे।तभी उन्हें घेर लिया गया था।
शराबियों को खदेड़ने गई थी पुलिस
बिकरू चौकी क्षेत्र के कंजती मोड़ पर स्थित शराब के ठेके पर शनिवार शाम कुछ शराबी हुड़दंग मचा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर बिकरू चौकी प्रभारी अनूप कुमार गौतम व दरोगा शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शराबियों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद दोनों दरोगा चौकी लौट रहे थे, तभी बिकरू गांव से लगे कांशीराम नेवादा गांव के पास सुनसान सड़क पर उन पर हमला हो गया। इसके बाद दोनों खेत में जाकर छिप गए और थाने में फोन किया। थाने से फोर्स के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। थानाध्यक्ष जगदीश पांडेय ने बताया कि हमलावरों की पहचान कराई जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े…
- जब महिला डॉक्टर के प्यार में बीमार हुआ सिरफिरा रोज करने लगा परेशान, अब पुलिस करेगी इलाज
- आईआईएमसी का सत्रारंभ समारोह सोमवार से, राज्यसभा के उपसभापति करेंगे शुभारंभ 21 से 25 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम
- मैनपुरी उपचुनाव: 13 में 7 पर्चे निरस्त, डिंपल को जिताने उतरा पूूरा परिवार, तीन पीढ़ी एक साथ कर रही प्रचार