समर सिंह और मधु सिंह की भोजपुरी फिल्म “एक जान हैं हम की शूटिंग पूरी

213
The shooting of Samar Singh and Madhu Singh's Bhojpuri film
इस फिल्म का गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में फिल्मांकन किया गया।

मनोरंजन डेस्क। रेलीवेंट कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म “एक जान है हम की शूटिंग एक एक्शन दृश्य के फिल्मांकन के साथ संपन्न हुई । सब ने एक दूसरे को गले लगा कर शुभकामनाएं दी। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में देसी स्टार कहे जाने वाले समर सिंह व मुख्य नायिका मधु सिंह है । दोनों कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करते हुए फिल्म के अपने अपने किरदारों में जान डाल दी है ।’

रोमांटिक एवं परिवारिक फिल्म

इस फिल्म का गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में फिल्मांकन किया गया। जिसके निर्माता आदित्य राय एवं सह निर्माता अभिषेक शुक्ला हैं । इस फिल्म का निर्देशन मझे हुए फिल्म निर्देशक सुनील मांझी कर रहे हैं। निर्देशक सुनील मांझी द्वारा बताया गया कि यह फिल्म एक्शन, रोमांटिक एवं परिवारिक फिल्म है। जिसमें तड़के के रूप में कॉमेडी को परोसा गया है। इस फिल्म का एक्शन कार्यभार दिनेश यादव ने संभाला है।इस फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने दीया है जो बहुत ही कर्णप्रिय एवं मधुर है। डीके शर्मा इस फ़िल्म के डी. ओपी हैं ।

सामाजिक संदेश देगी फिल्म

फिल्म के निर्माता आदित्य राय ने बताया कि वह इस फ़िल्म के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देना चहेते हैं । इस फिल्म का फिल्मांकन कंप्लीट हो चुका है और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जोरों से चल रहा है। यह फिल्म बड़ी ही शिद्दत से हम बना रहे हैं । “एक जान है हम”एक सामाजिक फ़िल्म होने के साथ साथ एंटरटेनमेंट का सम्पूर्ण पैकेज है। इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान तकनीशियन एवं कलाकारों का उत्साह देखकर यही लगा कि यह फिल्म वाकई बढ़िया होगी और जल्द ही देश प्रदेश के सिनेमाघरों में परचम लहराएगी ।

भोजपुरी फिल्म “एक जान है हम” के कलाकारों की बात करें तो देसी स्टार समर सिंह, मधु सिंह, विध्या सिंह, साहब लाल, सोनी पटेल, शिवा शर्मा, चंद्रकांत यादव, सहित अन्य लोकल कलाकार नज़र आयेंगे। पीआरओ अरविंद मौर्या है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here