20 अक्टूबर 2022, शाहजहांपुर, कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन का कानपुर देहात जिला सम्मेलन शाहजहांपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन की जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू कटियार ने की। सचिव रिपोर्ट आशा यूनियन की कानपुर देहात जिला सचिव श्रीमती मीना सचान ने रखी। जिस पर सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। आशा यूनियन के राज्य अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार ने सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आशा कर्मियों के सामने समस्याओं का पहाड़ जैसा लगा हुआ है, इससे निपटने के लिए ताकतवर आन्दोलन
खड़ा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। और यह आंदोलन बिना ताकतवर संगठन के संभव नहीं होगा।
सम्मेलन में जिला कमेटी की ओर से एक 21 सदस्यीय जिला कमेटी का प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा बहस के बाद आम सहमति से स्वीकार कर लिया गया। श्रीमती अंजू कटियार को जिला कमेटी का अध्यक्ष, मीना सचान को सचिव एवं विष्णु कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
सभा के समापन के पहले राज्य अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार द्वारा 10 /11 दिसंबर, 2022 को मुरादाबाद में होने वाले एआईयूटीयूसी के राज सम्मेलन को सफल बनाने की अपील यूनियन के सदस्यों से की।