मुरैना: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में चार की मौत, सात को बचाया, पूरी इमारत जमीदोंज

316
Morena: Four killed, seven rescued, entire building frozen in blast in illegal firecracker factory
मलबे में कई लोग दब गए। अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें 9 साल की एक बच्ची भी है।

मुरैना। एमपी के मुरैना में गुरुवार को एक बड़ा हो गया, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोगों की हालत खराब है। यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से पूरी इमारत ही जमींदोज हो गई।बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए। अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें 9 साल की एक बच्ची भी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना के बानमौर कस्बे में यह धमाका हुआ। मलबे में कुछ लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेय ने बताया कि विस्फोट बारूद से हुआ है या गैस सिलेंडर फटने से यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

मलबा हटाने में जुटीं 3 जेसीबी​​​​​​

जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है, उसके पीछे बने घर की दीवारें भी ढह गईं। इससे मलबे में कुछ लोग दबे हैं। प्रशासन की टीमें सर्चिंग कर रही हैं।जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है, उसके पीछे का घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई है। इस मकान में कई लोग किराए पर रहते हैं। प्रशासन की टीम इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का ब्योरा जुटा रही है।

पटाखा पैकिंग के दौरान ब्लास्ट

यहां बाहर से लाए गए पटाखों का स्टॉक रखा गया था। पटाखों की पैकिंग चल रही थी। कुछ लोग बारूद से पटाखे बना भी रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए पहुंचे। अब पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम रेस्क्यू ऑपेरशन कर रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here