अयोध्या में सीएम योगी ने किया लता चौक का लोकार्पण, पीएम मोदी भी जारी करेंगे संदेश

324
CM Yogi inaugurated Lata Chowk in Ayodhya, PM Modi will also issue message
अब अयोध्या का नयाघाट लता मंगेशकर चैराहा के नाम से जाना जाएगा।

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में देश की सुर सामाग्री लता मंगेशकर के नाम पर एक चैराहे को लोकार्पित किया। अब अयोध्या का नयाघाट लता मंगेशकर चैराहा के नाम से जाना जाएगा।

बुधवार सुबह सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद हैं। उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे।

लोकार्पण के बाद रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर को श्रद्धालंलि अर्पित की। इसके बाद लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा। कार्यक्रम के क्रम में लता के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र महाराष्ट्र द्वारा दी जाएगी। लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here