लवली यूनिवर्सिटी में छात्र की आत्महत्या के बाद भड़के छात्रों ने रातभर किया हंगामा

256
After the suicide of the student in Lovely University, the students created a ruckus overnight
आक्रोशित छात्रों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन पर हल्के लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

जालंधर। पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली। छात्र की आत्महत्या के बाद विवि के छात्रों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित छात्रों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन पर हल्के लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

कमरा सील कर दिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भड़के विद्यार्थियों को शांत किया। कपूरथला के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस देर रात तक शिक्षण संस्थान के परिसर में डटे रहे। कपूरथला पुलिस के अनुसार उन्हें मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे सूचना मिली की एलपीयू में बी. डिजाइन प्रथम वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।

सुसाइड नोट बरामद किया

हम मौके पर पहुंचे और सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें निजी कारणों का उल्लेख किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र संस्थान के होस्टल में ही रहता था। पुलिस ने शव को कमरे से निकाल कर कमरा सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला छात्र दक्षिण भारत का रहने वाला था।

घटना को लेकर मंगलवार की रात करीब नौ बजे शिक्षण संस्थान के परिसर में विद्यार्थियों को उस समय जानकारी मिली, जब उक्त छात्र का कमरा नहीं खुल रहा था। इसके बाद प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो छात्र मृत हालत में मिला। इसकी सूचना जैसे ही होस्टल में अन्य विद्यार्थियों को मिली, विवि के बाहर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उनको काबू करने के लिए प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here