सौर ऊर्जा से मोबाइल चार्ज करते समय हुआ विस्फोट, आठ माह की बच्ची की मौत

233
Explosion occurred while charging mobile with solar energy, death of eight-month-old girl
बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

बरेली। यूपी के बरेली जिले में गत रविवार को सौर उर्जा से चार्ज पर लगे मोबाइल में विस्फोट होने से बगल में सो रही बच्ची बुरी तरह से झुलस गई थी, बच्ची की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घर वालों ने बताया कि छह महीने पहले खरीदे गए कीपैड फोन में पहले से ही सूजी हुई बैटरी सोलर पैनल से जुड़े स्विच में लगी थी, घटना के वक्त बच्ची की मां कुसुम कश्यप नेहा कमरे में नहीं थीं। धमाके के बाद जोरदार आवाज सुनकर वह दौड़ी और अपनी दूसरी बेटी नंदिनी से मदद के लिए रोने लगी लेकिन उसने पाया कि बच्चा जली हुई चोटों के साथ पड़ा हुआ था। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, पुलिस ने कहा कि इस मामले अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी गांव निवासी बच्चे के पिता 30 वर्षीय सुनील कुमार कश्यप मजदूरी करते हैं और बिना बिजली कनेक्शन के एक निर्माणाधीन मकान में रहते हैं, उनका परिवार मोबाइल फोन को चलाने और चार्ज करने के लिए सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है। सुनील काम पर गया था, जबकि उसकी पत्नी कुसुम अपनी बेटियों के साथ घर पर थी।

चारपाई में लगी मोबाइल

दोपहर के भोजन के बाद कुसुम ने अपनी बेटियों को अलग-अलग चारपाइयों पर सुला दिया और अपना फोन उस चारपाई पर रख दिया, जिस पर एक बच्ची सो रहा थी। इसी दौरान मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गई, इससे चारपाई में आग लग गई। इससे छोटी बच्ची भी बुरी तरह झुलस गई थी। सुनील के भाई अजय कुमार ने कहा कि हम काफी गरीब हैं और अभी भी कीपैड फोन का उपयोग कर रहे हैं।

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

यूएसबी केबल का उपयोग करके फोन चार्ज हो रहा था लेकिन एडेप्टर कनेक्ट नहीं था, शायद इसलिए यह विस्फोट हो गया, मेरे भाई के पास ज्यादा पैसे नहीं थे, नेहा का निजी अस्पताल में इलाज हुआ होता तो शायद उसकी जान बच जाती। फरीदपुर थाने की पुलिस का कहना है कि परिवार ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और उचित प्रक्रिया के बाद उन्हें शव दिया गया, हमारी जांच में पाया गया कि मोबाइल विस्फोट के कारण बच्ची घायल हो गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here