नशे में घूम रहे युवक का निहंगों से हुआ झगड़ा, तलवार से काटा, घटना सीसीटीवी में कैद

270
Drunk youth had a fight with Nihangs, cut with sword, incident captured in CCTV
घटना में बुरी तरह घायल युवक की मौत हो गई।

अमृतसर। सिखो के सबसे पवित्र शहर अमृतसर के गोल्डन के टेंपल के पास से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां निहंगों का नशे में घुम रहे एक युवक का किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसके बाद उसे निहंगों ने तलवार से काट डाला। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मीडिया रिपोटर््स के अनुसार युवक ने शराब पी रखी थी और निहंग सिखों के सामने हाथ में पकड़ा नशीला पदार्थ मुंह में डालने लगा।

इसी दौरान उनका झगड़ा हो गया।झगड़े में एक निहंग सिख की पगड़ी दस्तार उतर गई और गुस्से में दो निहंगों और एक सिख युवक ने मिलकर युवक पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में बुरी तरह घायल युवक की मौत हो गई। निहंगों के साथ युवक पर हमला करने वाले तीसरे सिख युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निहंग सिखों की पहचान चरणजीत सिंह व तरुणदीप सिंह के तौर पर हुई है।

यह घटना गोल्डन टेंपल के पास बाजार कइयां वाला की है। तरनतारन रोड चाटीविंड निवासी हरमनजीत सिंह 35 रात घर से गोल्डन टेंपल की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक होटल के सामने वह खड़ा था। उसने शराब पी रखी थी और उसके हाथ में कुछ नशीला पदार्थ था, जिसे वह मुंह में डालने लगा था। तभी दो निहंग सिख वहां से गुजरे। उन्होंने हरमनजीत सिंह को रोका और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों निहंगों व एक सिख युवक ने हरमनजीत के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

मौके पर हुई युवक की मौत

इसी बीच एक निहंग की दस्तार उतर गई। जिसके बाद गुस्से में आकर निहंगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब युवक भागने लगा तो किरच के साथ उसके सीने पर वार कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।दोनों निहंग सिखों ने इस कदर हरमनजीत सिंह को तेजधार हथियारों से काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। जब तक पुलिस पहुंची हरमनजीत की मौत हो चुकी थी।हरमनजीत पर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। स्थानीय पुलिस का कहना कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। निहंगों की पहचान की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है। झगड़े के बाद रमनदीप भी निहंग सिखों के साथ मिल गया था और हरमनजीत पर हमला कर दिया था। निहंगों की भी पहचान कर ली गई हैए जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here