क्‍वेकर ने की प्राकृतिक फाइबर से भरपूर क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन के जरिए #POWEROF5 की पेशकश

332
Quaker Introduces #POWEROF5 with Natural Fiber Rich Quaker Oats Multigrain
क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन में समायी है ओट्स की खूबियां जो रागी और गेहूं जैसे स्‍थानीय भारतीय स्‍वाद के साथ घुल-मिल गई हैं। इसके अलावा, जौं और फ्लैक्‍स सीड्स की पौष्टिकता आपके ब्रेकफास्‍ट अनुभव को बेहतर और संपूर्ण बनाने के साथ-साथ सुखद भी बनाती है।

नई दिल्‍ली । ओट्स, गेहूं, जौं, रागी और फ्लैक्‍स सीड्स के पौष्टिक गुणों से भरपूर क्‍वेकर ने, जो कि पेप्सिको के स्‍वामित्‍व वाला इंटरनेशनल ब्रैंड होने के साथ-साथ भारत में ओट्स वर्ग में अग्रणी है, नया और बेहतर क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन पेश किया है। चार अलग-अलग तरह के अनाज और एक प्रकार के बीज के पौष्टिक गुणों से युक्‍त #PowerOf5 संपूर्ण पौष्टिकता और स्‍वाद का भरोसा है जो ग्राहकों को अपने दिन की ताकत से भरपूर शुरुआत करने का मौका देता है।

क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन को यह सोचकर तैयार किया गया है कि ग्राहक अब पहले के मुकाबले अपनी सेहत को लेकर कहीं ज्‍यादा सतर्क हो चुके हैं। एक्टिव लाइफस्‍टाइल के लिए, ग्राहकों ने अपने ब्रेकफास्‍ट में से आटा, बिस्किट और ब्रेड आदि को हटाकर ऐसे पौष्टिक विकल्‍पों को शामिल किया है जो स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ गुणकारी हों और जिन्‍हें तैयार करना आसान हो। इसके अलावा, ग्राहक कई तरह के लोकल और इंटरनेशनल ग्रेन्‍स के ‘मिक्‍स’ भी पसंद कर रहे हैं ताकि उन्‍हें मिले स्‍वाद का नया अनुभव। इसी को ध्‍यान में रखकर, खानें-पीनें के लिए मल्‍टीग्रेन नए तेजी से उभरता सैगमेंट बन रहा है।

सेहत के लिए फायदेमंद

मल्‍टीग्रेन विकल्‍पों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र, क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन में #PowerOf5 – यानि ओट्स, गेहूं, रागी, जौं और फ्लैक्‍स सीड्स के गुणों का मेल समाया है। क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन में फाइबर कन्‍टेंट बहुत अधिक है जो आपकी आंतों की सेहत के लिए बढ़‍िया है। इसमें मौजूद गेहूं से ऊर्जा मिलती है, जबकि जौं से फाइबर और रागी से कैल्शियम तथा फ्लैक्‍ससीड्स से प्रोटीन की जरूरत पूरी होती है। ये पांचों पौष्टिक तत्‍व आपको ताकत से भरपूर बनाते हैं। क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन में समायी है ओट्स की खूबियां जो रागी और गेहूं जैसे स्‍थानीय भारतीय स्‍वाद के साथ घुल-मिल गई हैं। इसके अलावा, जौं और फ्लैक्‍स सीड्स की पौष्टिकता आपके ब्रेकफास्‍ट अनुभव को बेहतर और संपूर्ण बनाने के साथ-साथ सुखद भी बनाती है।

पकाने में आसान और स्‍वादिष्‍ट

क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन के लॉन्‍च के अवसर पर, सोनम बिक्रज विजएसोसिएट डायरेक्‍टर एवं कैटेगरी हैड – क्‍वेकर पोर्टफोलियोपेप्सिको इंडिया ने कहाब्रेकफास्‍ट वर्ग में प्रमुखता से सक्रिय होने के नातेहम अपने ग्राहकों के लिए उनकी पसंद के मुताबिक पौष्टिक विकल्‍प उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे शोध से यह बात सामने आयी है कि भारत में ग्राहकों के स्‍तर पर पौष्टिकता संबंधी जागरूकता बढ़ी है और ब्रेकफास्‍ट के लिए पौष्टिक मल्‍टीग्रेन विकल्‍पों की लगातार तलाश कर रहे हैं। उनकी इस जरूरत के मद्देनज़रहम फाइबर से भरपूरपकाने में आसान और स्‍वादिष्‍ट क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।

क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन का यह ब्रेहतर संस्‍करण वयस्‍कों एवं युवाओं के ब्रेकफास्‍ट अनुभवों को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्‍हें ओट्सगेहूंजौंरागी तथा फ्लैक्‍स सीड्स के फायदे भी देगा और वो भी स्‍वाद से समझौता किए बगैरऔर इस तरह उन्‍हें वह सब बेहतर तरीके से करने का मौका देगा जो वे करना चाहते हैं!क्‍वेकर ओट्स मल्‍टीग्रेन देशभर के प्रमुख बाजारों तथा ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्मों पर ₹89 में 300 ग्राम और ₹175 में 600 ग्राम उपलब्‍ध है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here