अखिल भारतीय तौहीद जमात, मुंबई जिला धारावी शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर

344
All India Thowheed Jamaat, Mumbai District Dharavi Branch organized blood donation camp
100 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।
  • न्यू भारत जनता सोसाइटी धारावी इंदिरानगर में
  • 14वां शिविर आयोजित किया गया।
  • 100 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।

मुंबई। मुंबई जोनल अध्यक्ष आसन खादर, मेडिकल टीम अध्यक्ष आर. मुहीद्दीन शाखा अध्यक्ष दाऊद कोषाध्यक्ष सलीम सचिव सादिक उप सचिव पांच पीर मोहम्मद जमात के सदस्य अब्दुल, बाशीद वरुसाई, वावा मैदीन, अब्दुल करीम, सिद्दीक, फरीद, अकबर, दानिश, कादर, अदीम, मुहीद्दीन रावदार आदि उपस्थित रहकर शिविर को सफलता किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहुनगर पुलिस, आम आदमी पार्टी के सदस्य, एआईआईएम पार्टी के सदस्य, विलीथेलू सदस्य और कई अन्य लोग उपस्थित थे।रक्तदान शिविर में सौ से ज्यादा लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के आयोजकों ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए वह लगातार इस तरह के कार्य करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here