उन्नावः खेत में सब्जी तोड़ने गए पिता-पुत्र की मौत, घर में मचा कोहराम

254
Unnao: Death of father-son who went to pluck vegetables in the field, chaos in the house
सपोर्टिंग तार में करंट होने से चिपक गया। चीखने पर उसे बचाने दौड़ा पिता गोधन भी चपेट में आ गया।

उन्नाव। यूपी के यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा औरास थाना क्षेत्र के गांगन गांव निवासी गोधन 40 पत्नी सुनीता और बेटे अमित 15 के साथ सोमवार शाम चार बजे अपने खेत में परवल व कुंदरू तोड़ने गया था।

शाम करीब 7ः 30 बजे घर लौटते समय गांव के ही रामनरेश के खेत में बिजली के पोल को पकड़कर अमित निकलने लगा और पोल के सपोर्टिंग तार में करंट होने से चिपक गया। चीखने पर उसे बचाने दौड़ा पिता गोधन भी चपेट में आ गया। पत्नी सुनीता के शोर करने पर आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने लाठी-डंडों की मदद से तार व पोल से दोनों को अलग कर औरास सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

गांव में पसरा मातम

एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। एक साथ घर में दो मौत से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। गांव वाले परिजनों को संभालने की कोशिश करते रहे,लेकिन परिजनों के आंख का आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लि

इसे भी पढ़ें…

ए भेज दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here