पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

306
President, Vice President and PM pay tribute to former PM Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नईदिल्ली। पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चैथी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा ने किया अटल को याद

भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्रीए भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। इसके अलावा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने सदैव अटल स्मारकर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सदैव अटल में पुष्पांजलि अर्पित की।

सबके चहेते थे अटल

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सिद्धांतवादी और हसमुख स्वभाव के कारण न केवल भाजपा बल्कि विपक्ष में भी काफी लोकप्रिय थे। सबकों साथ लेकर चलते थे, विपक्ष भी अटल बिहारी वाजपेयी हाजिर जवाबी का कायल था।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here