रिश्तों का अंतः प्रेमी के साथ मिलकर अपने कलेजे के टुकड़े को उतारा मौत के घाट, हर कोई हैरान

220
The end of the relationship, together with the lover brought a piece of his heart to death, everyone was shocked
इस हत्या का भेद खुला तो पुलिस भी इस कलयुगी मां की करतूत जानकर सन्न रह गई।

मेरठ। मां- बेटे का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है, एक मां के लिए बेटा उसकी जान से भी प्यारा होता है, लेकिन मेरठ में इस पवित्र रिश्तों के खत्म करने का मामला सामने आया हैं, यहां एक मां ने प्रेमी के साथ जीवन बिताने के लिए अपने बेटे की ही बेरहमी से हत्या करके शव को फेंक दिया। इस हत्या का भेद खुला तो पुलिस भी इस कलयुगी मां की करतूत जानकर सन्न रह गई।

मेरठ पुलिस ने स्टोर संचालक अनुज कुमार उर्फ समर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवार से अलग रहने वाली मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर अनुज की हत्या की थी। आरोपी प्रेमी ने अनुज के प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाला था। बाद में मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर शव को कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस ने मां और शव ठिकाने लगाने में मदद करने पर छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फरार प्रेमी देवेंद्र की तलाश की जा रही है।

18 जुलाई को हुआ था लापता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय अनुज कुमार 18 जुलाई को लापता हो गया था। करीब 15 दिन बाद तीन अगस्त को अनुज का शव नंदनगरी कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। अनुज की पत्नी अंजलि ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना और प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की पुष्टि हो गई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर शिकंजा कसा।

पुलिस को करती रही गुमराह

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि मां कृष्णा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो वह मामले को आत्महत्या बताकर गुमराह करती रही। पुलिस ने जब सख्ती की तो आरोपी कृष्णा देवी टूट गई और उसने सारी सच्चाई बता दी। बताया कि दो दो अगस्त को अनुज ने उसे देवेंद्र के साथ देख लिया थ, इससे वह नाराज हो गया था। कृष्णा देवी और देवेंद्र ने अनुज का गला दबा दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा मारा, जिससे अनुज की मौत हो गई।

सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मां कृष्णा देवी और देवेंद्र ने गला दबाकर अनुज की हत्या की। भाई अभिषेक की मदद से शव खाली प्लॉट में फेंका गया। कृष्णा देवी और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 18 जुलाई से दो अगस्त के बीच अनुज कहां रहा, इसकी जानकारी आरोपियों को नहीं है।

हत्या के बाद दिनभर घर में छुपाए रखा शव

हत्यारोपी मां कृष्णा देवी ने बताया कि अनुज की हत्या करने के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए वह दिनभर सुरक्षित स्थान खोजते रहे लेकिन कोई जगह नहीं मिली। इस चक्कर में शव दिनभर घर में पड़ा रहा। रात होने पर शव खाली प्लॉट में फेंक दिया।

छोटे बेटे को भी साथ मिलाया

बड़े बेटे की हत्या के करने के बाद कलयुगी मां ने छोटे बेटे को गुमराह करके अपने साथ मिला लिया। पुलिस का कहना है कि कृष्णा देवी ने अभिषेक को फोन कर अपने पास बुलाया और अनुज की आत्महत्या करने की सूचना देकर उसे गुमराह किया। कृष्णा देवी ने अभिषेक को पुलिस का डर दिखाकर उसकी मदद से अनुज का शव खाली प्लॉट में फेंक दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here