“डॉ. एस द लेजेंड” से अभिनय की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार सरवनन

248
Saravanan all set to rock the acting world with
ट्रेलर लॉन्च में कपिल शर्मा शो की टीम से कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और राजीव ठाकुर ने शाम को ओर भी रंगीन बना दिया।

मनोरंजन डेस्क। “डॉ. एस द लेजेंड” अभिनेता लेजेंड सरवनन की यह डेब्यू फिल्म है। जिसमें वह शॉपिंग स्टोर के मालिक का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावी रहा है। यह अभी तक के फिल्मों से काफी हट कर इसे बनाया गया है। ट्रेलर लॉन्च में कपिल शर्मा शो की टीम से कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और राजीव ठाकुर ने शाम को ओर भी रंगीन बना दिया।

इसमें अभिनेता लेजेंड सरवनन के साथ नज़र आएंगे उर्वशी रौतेला, गीतिका, पुगाज़, स्वर्गीय विवेक, योगी बाबू,वामसी कृष्ण विजयाकुमार, प्रभु, सिर,सुमन,थम्बी रमैया, रोबो शंकर, मायिलसामी, हरीश पारदी, मुनिकांत, मंसूर अली खान, राहुल देव, विंगस्टन,वामसी कृष्णा, सिंगमपुली, लोलू सबा मनोहर, अमुथवनन, केपीवाई योगी, सेल मुरुगन, लठा, सचू,पूर्णिमा भाग्यराज, देवदर्शिनी, आईरा, दीपा शंकर, मास्टर अश्वनाथ आदि।जेडी-जेरी द्वारा निर्देशित फिल्म में आर वेलराज द्वारा चलचित्रण, रूबेन द्वारा संपादन, कलाकृति का ध्यान एसएस मूर्ति ने रखा, संवाद पट्टुकोट्टई प्रभाकर के हैं। वैरामुथु, काबिलन, पा विजय, कार्की ने बेहद सुंदर गीत लिखे हैं।

ऐक्शन, प्यार और कॉमेडी का पूरा मिश्रण

“डॉ.एस.द लेजेंड” फिल्म में न केवल इमोशंस है बल्कि इसमें ऐक्शन, प्यार और कॉमेडी का पूरा मिश्रण है। 28 जुलाई को फ़िल्म सिनेमा घरों देखी जा सकती है।अपनी बेहद खुशी जताते हुए लेजेंड सरवनन कहते हैं, “डॉ.एस.द लेजेंड मेरे लिए बहुत खास है। यह मेरी डेब्यू फिल्म है। और उससे भी बेहतर इस फिल्म में बहुत ज़्यादा एंटरटेन के साथ रोमांस, भाव, ऐक्शन और प्लॉट ट्विस्ट भी नज़र आएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here