महाराष्ट्र:अब उद्धव के घर में भी हो सकती है बगावत? सीएम शिंदे से मिलीं बाल ठाकरे की बहू

208
Maharashtra: Now there may be rebellion in Uddhav's house as well? Bal Thackeray's daughter-in-law met CM Shinde
खास बात यह है कि शिंदे से मुलाकात करने वाली स्मिता ठाकरे परिवार की पहली सदस्य हैं।

मुंबई। यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार में बगावत के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के परिवार में बगावत हो सकती है। पहले सत्ता गई, अब पार्टी भी हाथ से जाती हुई दिख रहीं, इस बीच ठाकरे की बहू ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, खास बात यह है कि शिंदे से मुलाकात करने वाली स्मिता ठाकरे परिवार की पहली सदस्य हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मिता ठाकरे ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया है। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे पुराने शिवसैनिक हैं, जो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं। ऐसे में मैं उन्हें बधाई देने आई हूं। उन्होंने कहा, मैं उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं।

बगावत पर साध गईं चुप्पी

स्मिता शिवसेना में होने वाली बगावत के बीच इस मुलाकात के सवाल पर चुप्पी साध गईं। उन्होंने कहा, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानती हूं। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और राजनीति में नहीं हूं। इसलिए, पार्टी में क्या हो रहा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। स्मिता ठाकरे बाल ठाकरे की बहू और जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं। जयदेव ठाकरे, शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के दूसरे बेटे थे। बाल ठाकरे के सबसे बड़े बेटे बिंदु माधव की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। दूसरे नंबर के बेटे जयदेव ठाकरे हैं, वहीं तीसरे बेटे उद्धव ठाकरे हैं। जानकारी के मुताबिक, जयदेव ठाकरे ने स्मिता से तलाक ले लिया था और अलग रहने लगे थे।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here