उड़चलो’ ने बीडब्ल्यू स्टार्ट अप बिज़नेस समिट में “सून टू बी यूनिकॉर्न” पुरस्कार जीता

237
'Udchalo' wins
अपने देश के सैनिकों के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं और उनके लिए जो छोटा योगदान अब तक दे पाए हैं

लखनऊ-बिजनेस डेस्क। उपभोक्ता प्रौद्योगिकी में अग्रसर, विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों और उनके डिपेंडेंट्स को सेवाएं मुहैया करने वाली स्टार्टअप कंपनी, ‘उड़चलो’ को बीडब्ल्यू बिज़नेस वर्ल्ड यूनिकॉर्न समिट में “सूनिकॉर्न” (सून टू बी यूनिकॉर्न) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। व्यवसाय में अभिनव सोच, लाभदायक व्यवसाय मॉडल और कंपनी की वर्तमान लाभप्रदता से ‘उड़चलो’ ने इस पुरस्कार के अन्य नामांकनों पर बढ़त हासिल की। यह पुरस्कार कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में ‘उड़चलो’ के संस्थापक और सीईओ श्री रवि कुमार को प्रदान किया गया।

पुरस्कार के लिए चुने जाने से पहले उड़चलो ने जूरी स्क्रीनिंग के दो राउंड्स को सफलतापूर्वक पार किया। एंट्री के आधार पर, प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षण किया गया और दूसरे दौर में संस्थापक और जूरी के बीच एक विशेष वर्च्युअल बातचीत के बाद ‘उड़चलो’ को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। जूरी टीम में इंडियन एंजेल नेटवर्क की सह-संस्थापक, सुश्री पद्मजा रूपारेल, ओरियोस वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर श्री अनूप जैन, बीसीजी इंडिया के एमडी श्री सौरभ चंद्रा, एडलवाइस प्राइवेट इक्विटी के मैनेजिंग पार्टनर और हेड, प्रणव पारिख, इंडिफी टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और सीईओ श्री आलोक मित्तल, कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण, आईआईटी गोवा के डीन (आरएंडडी) प्रो बिद्याधर सुबुद्धि, आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो रजत मूना और भारत फंड के पार्टनर श्री संजय जैन शामिल थे।

सून टू बी यूनिकॉर्न

उड़चलो के सीईओ श्री. रवि कुमार ने कहा, “हमारी टीम के मन में देश के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और इस काम के प्रति जूनून से ‘उड़चलो’ बना है और आगे बढ़ रहा है। अपने देश के सैनिकों के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं और उनके लिए जो छोटा योगदान अब तक दे पाए हैं उसके लिए पुरस्कार मिलना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। ‘उड़चलो’ की शुरूआत से ही हम अपने सपने पर भरोसा करते आ रहे हैं और अब “सून टू बी यूनिकॉर्न” पुरस्कार ने हमें आने वाले दौर में और भी ऊंचा उड़ने का आत्मविश्वास दिया है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here