पति के क्रूर से तंग आकर, दो पत्नियों ने रची साजिश, 15 लाख देकर कराई हत्या, डिलिट फोटो खुला राज

237
Tired of husband's cruelty, two wives hatched a conspiracy, murdered by paying 15 lakhs, delete photo open secret
पति की हत्या के लिए दोनों ने मिलकर विधिवत एक शार्प शूटर को 15 लाख रुपये में हायर किया था।

नई दिल्ली। देश की राजधानी के गोविंदपुरी में डीटीसी के चालक संजीव कुमार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस जांच में हैरान करने वाले मामले सामने आए। पुलिस के अनुसार संजीव के क्रूर व्यवहार से अजीज आकर उसकी दोनों ने पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी, इस हत्या में उसकी बेटी ने भी साथ दिया। इसके लिए दोनों ने मिलकर विधिवत एक शार्प शूटर को 15 लाख रुपये में हायर किया था।

पूछताछत में महिलाओं ने बताया कि उनका पति उन दोनों से बहुत मारपीट करता था,इस कारण दोनों पत्नियों ने पति की हत्या की साजिश रच ली थी।पति की हत्या के बाद दोनों प्रॉपर्टी को आपस में बांटना चहाती थी। पुलिस दूसरी पत्नी के फुफेरे भाई व सुपारी किलर की तलाश कर रही है।

पहली पत्नी किराए के मकान में रहती है

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय के अनुसार गिरफ्तार पहली पत्नी का नाम गीता उर्फ नजमा (27), दूसरी पत्नी का नाम गीता देवी (45) और बेटी कोमल (21) है। कोमल गीता की बेटी है। गीता किराए पर एक बेटा व कोमल समेत दो बेटियों के साथ दक्षिणपुरी में किराए पर रहती थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि छह व सात जुलाई की रात मजीदिया अस्पताल से सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी निवासी संजीव कुमार को अस्पताल में लाया गया है। परिजन बता रहे हैं दुर्घटना हुई है, मगर संजीव की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार व एसआई रवि बेनीवाल को पता लगा कि संजीव को पत्नी गीता उर्फ नजमा ने भर्ती कराया है।

गीता ने ये भी बताया कि वह पति के साथ बाइक से सब्जी खरीदकर घर जा रही थी। दुर्घटना होने की वजह से उसके पति नीचे गिर गए। गोली लगने के बाद में गीता उर्फ नजमा ने कुछ नहीं बताया। मामला दर्जकर एसीपी प्रदीप कुमार की देखदेख में गोविंदपुरी थानाध्यक्ष जगदीश यादव, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआई विवेक तोमर व एसआई रवि बेनीवाल की टीम ने जांच शुरू की। गीता उर्फ नजमा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ये कहा कि ओखला डिपो के डीटीसी कर्मियों ने गोली मारकर संजीव की हत्या की है।

फोटो डिलीट करने से खुला हत्या का राज

पुलिस को पता लगा कि गीता उर्फ नजमा ने अपने मोबाइल से फोटो डिलीट की है। फोन की जांच करने पर पता लगा कि नजमा ने हत्या के समय संजीव जिस बाइक को चला रहा था उसकी नंबर प्लेट की फोटो डिलीट की है। उसने पांच जुलाई को नंबर प्लेट की फोटो ली थी और उसी दिन डिलीट कर दी थी। इससे पुलिस को उस पर संदेह हो गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर नजमा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पति की हत्या की सुपारी 15 लाख में दी थी

गीता उर्फ नजमा ने अपने बुआ के लड़के इकबाल से संपर्क किया। इकबाल ने गीता उर्फ नजमा के कहने पर शार्प शूटर नायूम से मिलवाया। नजमा ने उसे 15 लाख रुपये की सुपारी दी थी। नजमा ने संजीव की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट शार्प शूटर नायूम को दे दी थी। इसके बाद नायूम व इकबाल ने मौके पर जाकर संजीव को गोली मार दी थी। गीता एनडीएमसी में अनुबंध पर काम करता था।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here