अलीगढ़ में बकरीद के दिन पूर्व प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर की गोलीबारी, दो की मौत, 11 घायल

189
In Aligarh, on the day of Bakrid, the former head opened fire with his companions, two killed, 11 injured
एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया।

अलीगढ़। तालानगरी अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गय जब पूर्व प्रधान ने रंजिशन अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके पिता-पुत्र को ​गोलियों से छलनी कर दिया, इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के ठाकुर बहुल गांव मूसेपुर की हैं। यहां चोरी में नामजदगी के बाद रंजिशन रविवार को पूर्व प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

पूर्व प्रधान पक्ष की ओर से की गई जबरदस्त फायरिंग में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी हमलावरों ने फायरिंग की। इस वारदात की खबर पाकर बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे डीआईजी, एसएसपी सहित पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। इसके बाद ताबड़तोड़ दबिश देकर पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह समेत आठ लोग गिरफ्तार कर लिए गए। इनके पास से एक बंदूक भी बरामद की गई है। फिलहाल, तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।

दुकान में चोरी के बाद बढ़ा विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के भूरी सिंह के दो बेटों में बड़े बिजेंद्र उर्फ टिंकू सिंह की गांव के बाहर कपड़े की दुकान है। आठ-नौ जुलाई की रात उनकी दुकान में नकब लगाकर करीब छह लाख रुपये के कपड़े व 15 हजार रुपये नकद चोरी हुए थे। इस घटना में उसने गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, ललित उर्फ गोलू व राजू के खिलाफ नामजद ?

शनिवार दोपहर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और जांच व पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया। रविवार सुबह करीब सात बजे टिंकू खेत पर धान की फसल में पानी लगाने गया था। आरोप है कि चोरी में नामजदगी की रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने परिवार व साथियों संग उसे घेर लिया। वह किसी तरह वहां से बचकर भागा और अपने घर पर फोन कर दिया।

सूचना पर घर से टिंकू के परिजन दौड़ पड़े। गांव के होली चौक पर दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। यहां पहले से तैयार पूर्व प्रधान पक्ष ने फायरिंग कर दी। बचाव में टिंकू पक्ष ने पथराव कर दिया, लेकिन जबरदस्त फायरिंग में टिंकू के 65 वर्षीय पिता भूरी सिंह व 32 वर्षीय विवाहित बहन राधा की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों ने घरों में छिपकर जान बचाई। हमलावरों ने टिंकू के घर में घुसकर फायरिंग की।

पुलिस पर भी की फायरिंग

जब गांव में बवाल हो रहा था तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर तत्काल पुलिस गांव पहुंच गई। इसके बाद भी दबंगों का दुस्साहस कम नहीं हुआ वह पुलिस के सामने भी फायरिंग करती रही।घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज और दोनों शवों को पोस्टमार्टम केंद्र भेजा। इस घटना में टिंकू के चचेरे भाई राजू की ओर से 14 नामजदों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घटना में ये लोग हुए घायल

गोलीबारी में भूरी सिंह के दोनों बेटे टिंकू, रिंकू, भतीजा कुलदीप, प्रदीप, केशव, राजू, भतीजी कोको, भाई की पत्नी मीरा देवी, भाई लाखन सिंह, परिवार की बहू गुड्डी देवी, भतीजा मंटोली घायल हुए हैं। इनमें से टिंकू, रिंकू, कुलदीप, केशव और राजू को गोली लगने से घायल होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना में आठ लोग गिरफ्तार-एसएसपी

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस घटना में दोनों पक्ष एक ही खानदान के हैं। उनमें दुकान में चोरी की नामजदगी को लेकर विवाद हुआ। बकरीद की सुबह यह घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। फिलहाल नामजद पूर्व प्रधान सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य नामजद आरोपियों की तलाशा की जा रहा है। गांव में फोर्स तैनात है। घायलों का इलाज जारी है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here