अयोध्या-मनोज यादव। अयोध्या के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 11 सौ रुपए पार होने पर गुलाब बाड़ी तिराहे पर गैस सिलेंडर वितरण केंद्र पर गैस सिलेंडर ले रहे लोगों को महंगाई के विरोध में लोगों को लड्डू खिला खिला कर भारत के प्रधानमंत्री को दी बधाई व शुभकामनाएं।
पंडित समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार ने बेतहाशा गैस मूल्य वृद्धि बढ़ाकर देश की गरीब जनता को धकेला 100 साल पीछे, यही भाजपा सरकार सत्ता में आते ही जनता को गुमराह करने के लिए घर-घर गैस सिलेंडर देकर जनता को दिखाएं मुंगेरीलाल के सपने जैसे ही लोगों के घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा उसी दिन से गैस का दाम सातवें आसमान पर पहुंचने लगा और आज यह स्थित हो गई है कि महंगाई के बोझ से भारत की गरीब जनता 100 साल पीछे पहुंचकर बांग बगीचे में लकड़ी कंडी बटोरने के लिए मजबूर हो गई है।
सरकार ने किया लोगों से धोखा
जहां देश से गरीबी मिटाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज गरीबों को ही मिटाने पर तुल गई है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है जिससे आज देश की गरीब जनता भुखमरी के साथ-साथ दो पाटों के बीच में पिसती चली जा रही है। यही हमारे देश की गरीब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
इसे भी पढ़ें..
- देवरिया: दादा-दादी को फंसाने किशोर ने 6 साल के बच्चे का मुंह फवीक्वीक डालकर चिपकाया फिर घोंटा गला
- पीजीआई में अब न्यूरो के मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज, न्यूरो फिजियोलैब व ऑक्सीजन प्लांट का शुभांरभ
- 12 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, तैयारियों का जायजा लेने यूं पहुंचे मंत्री नन्द गोपाल