मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक टीवी शो के दौरान दबंग स्टार सलमान खान के वर्जिन होने का मज्जाक उड़ाया। ट्विंकल खन्ना का यह इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के चैट शो में पहुंची थीं। इस शो पर दोनों ने दिल-खोलकर बातें कीं। जहां सुष्मिता सेन ने अपनी लाइफ के कई चैप्टर्स खोले वहीं ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर भी सामने आया। दोनों ऐक्ट्रेस बीच-बीच में एक-दूसरे की तारीफ भी करती जा रही थीं तो कई चीजों का मजाक भी उड़ाया। बातों-बातों में ट्विंकल ने कुछ ऐसा कहा जिससे हर किसी को सलमान खान की याद आ गई। ट्विंकल के स्टेटमेंट पर सुष्मिता भी जोर से हंस पड़ीं।
ट्विंकल ने किया सलमान की तरफ इशारा
ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैट शो Tweak India पर इस बार सुष्मिता सेन मेहमान बनकर पहुंची थीं। सुष्मिता प्लास्टिक सर्जरी से लेकर अपने रिलेशनशिप्स तक, हर मामले में अपनी बात रखी। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बहुत कम बातें छिपाती हैं। वह अपने रिलेशनशिप्स पर भी खुलकर बोलती रही हैं। इस पर ट्विंकल खन्ना ने सुष्मिता सेन की तारीफ की। साथ ही कहा, जहां जाने-माने पुरुष अभी तक वर्जिन होने का दावा करते हैं, सुष्मिता कुछ नहीं छिपातीं।
बोलीं, दबाकर गलतियां की हैं
यह सुनकर सुष्मिता जोर से हंसी और बोलीं, खुद को खोया तो क्या पाया, यह मेरे जीवन को लेकर सोच है। चाहे वो प्लास्टिक सर्जरी हो, मेरी जिंदगी में पुरुष हों, रिलेशनशिप हों, शादीशुदा मर्द हों… जो भी हों अगर आपको लगता है कि ये सब गलत चीजे हैं लेकिन ये हैं। सुष्मिता बोलती हैं, तुम्हारा दिमाग छोटा है, तुम्हारा दिल छोटा है, सामने वाला इंसान छोटा नहीं है। तुम्हें क्या लगता है हमने कोई गलतियां नहीं कीं लाइफ में? दबा के की हैं, डंके की चोट पर की हैं। मैं इन्हें लेकर मन में कोई अपराधबोध नहीं रखती।
इसे भी पढ़ें..
- महाराष्ट्र: बीजेपी के माइंडगेम से उद्धव हुए इतिहास, शिंदे को सीएम बनाकर कई लक्ष्य साधने की तैयारी
- गाजियाबाद में पुलिस बूथ के नजदीक पार्क में युवती की हत्या करके लाश जलाई, शव की नहीं हुई शिनाख्त
- सुल्तानपुर में हाईवे पर ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर
बता दें कि करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण पर सलमान खान से पूछा था कि क्या वह वर्जिन हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वह खुद को अपनी होने वाली पत्नी के लिए बचाकर रख रहे हैं। सलमान ने कहा था, मेरे दोस्त तो हैं पर फायदे के लिए नहीं। इसके बाद से सलमान के वर्जिन होने को लेकर कई बार मजाक किए जाते हैं।