उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, डीजीपी बोले- भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

278
High alert in UP regarding Udaipur incident, DGP said - strict action will be taken against those who put provocative posts
सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

UP | In view of the Udaipur incident, we are stepping up vigil. UP police personnel present on the ground are on alert. We would take strict action against those who post provocative material on social media. We would maintain law & order: Devendra Singh Chauhan, DGP pic.twitter.com/1GTPNfHWek

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2022

सोशल मीडिया पर नजर

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। डीजीपी ने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here