महाराष्ट्र:’शिवसेना बालासाहेब’ नाम से एकनाथ ने बनाया नया दल, मुंबई में धारा 144 लागू

234
Maharashtra: Eknath formed a new party named 'Shiv Sena Balasaheb', Section 144 implemented in Mumbai
शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें कुछ धमकी भरे फोन आए हैं।

मुंबई। देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक हर पल नया गुल खिला रही है। एक तरफ उद्धव ठाकरे बागी विधायकों को छोड़ने के मूड में नहीं है दूसरी ​तरफ शिंदे गुट भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। आज शिंदे गुट ने​ शिवसेना बालासाहेब के नाम से नया दल बना लिया। शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है, तो दूसरी तरफ पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस जारी हो सकते हैं। इसके खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट ने भी महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में सभी की नजरें आज होने वाले घटनाक्रम पर होंगी।

शिवसेना सांसद चतुर्वेदी बोलीं- धमकी भरे फोन आ रहे हैं

शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें कुछ धमकी भरे फोन आए हैं। मैंने धमकी और अपमानजनक कॉल को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मिली थी। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात की, जो मुझे कल से वीओआईपी कॉल के माध्यम से राज्य में विकासशील राजनीतिक स्थिति पर धमकी और अपमानजनक कॉल मिल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उनके समय के लिए धन्यवाद और यह पता लगाने की उम्मीद है कि ये कायर कौन हैं?

बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं हो: उद्धव

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

गुवाहाटी में शिंदे ने बनाई रणनीति

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच असम के गुवाहाटी में रुके एकनाथ शिंदे गुट ने भी बैठक शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस बैठक में 40 से ज्यादा विधायक शामिल हुए हैं। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने 16 बागी विधायकों के आवास पर उपलब्ध कराई गई सुरक्षा वापस ले ली है। शिंदे ने कहा कि उनकी भी सुरक्षा वापस ले ली गई है ।

यह “राजनीतिक प्रतिशोध” की भावना से किया गया है। हालांकि, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इससे साफ इनकार किया है। पाटिल ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा पहले की तरह ही बहाल है।महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वो इस समय असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में राज्य के अन्य बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं।

मुंबई में लागू हुई धारा 144

महाराष्ट्र में शिवसेना की अंदरुनी कलह अब हिंसा में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी नेताओं के ठिकानों पर हमले किए। इस बीच मुंबई में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए धारा 144 लागू हो गई है।महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने खुलासा किया है कि एकनाथ शिंदे के खेमे की तरफ से शिवसेना विधायकों के समर्थन से ‘शिवसेना बालासाहेब’ नया समूह गठित किया गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here