महाराष्ट्र: बागियों का साथ मिलने से बढ़ रहा एकनाथ शिंदे का कद, क्या उद्धव ठाकरे देंगे इस्तीफा

303
Maharashtra: Eknath Shinde's stature is increasing due to the support of rebels, will Uddhav Thackeray resign?
शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने 'उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' का नारा लगाया।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच उद्धव सरकार खतरें में है। फिलहाल शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। यदि अवसर मिला तो वह विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करके दिखाएंगे। लेकिन उद्धव ठाकरे ने विधायकों से भावुक होकर यह भी कहा कि जो जाना चाहे जा सकता है।

बागी नेताओं का लगातार साथ मिलने की वजह से एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता जा रहा है। वहीं राजनीतिक संकट में घिरे शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार समेत बुधवार रात सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में चले गए। वहां से निकलने से पहले उद्धव ने वहां मौजूद विधायकों से भावुक होकर कहा कि जो जाना चाहे, जा सकता है। इस दौरान भारी संख्‍या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया।

50 विधायक पहुंचे गुवाहाटी

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का जाना अब लगभग तय हो गया है। सियासी उठापटक के तीसरे दिन शिवसेना के 41 MLA समेत 50 विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिंदे को अलग गुट बनाने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। सूत्रों के अनुसार कुछ देर में बागी गुट के एकनाथ शिंदे दावे विधायकों के हस्ताक्षर वाले पत्र राज्यपाल को भेजेंगे। इधर, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास छोड़ने से एनसीपी नाराज हो गई है।

मातोश्री पहुंचे ठाकरे

इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, उनकी पत्‍नी रश्मि ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे भी साथ रहे। इन सबके बीच संजय राउत ने बयान दिया कि उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और वह सीएम बने रहेंगे। अगर हमें मौका मिला, तो हम सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करेंगे।’

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा- लोग भाजपा को हराने के लिए वोट करते हैं लेकिन भाजपा विधायक खरीद कर कृत्रिम बहुमत बनाने की कोशिश करती है। ये लोग देख रहे हैं और सही समय पर इसका जवाब भाजपा से लेंगे। उन्होंने आगे कहा- एक भाजपा पार्टी थी अटल बिहारी वाजपेयी साहब की जिसने 1 वोट कम होने की वजह से सरकार को लात मार दी और दूसरी भाजपा पार्टी ये है जो जोड़-तोड़ की सरकार बनाने में और विधायक खरीदने में विश्वास रखती है।

डायलिसिस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार नक़वी ने कहा- डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती। डमी कार और डायलिसिस की सरकार चलाकर, जुगाड़, जोड़तोड़ से जनादेश का अपहरण कर अगर कोई समझता है कि यह चलता रहेगा तो ऐसा नहीं है। ऐसी सरकार चलाने वालों को इसका एहसास हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here