गन्ना किसानों के बकाया को द्वारिकेश इंडस्ट्रीज ने तत्काल भुगतान करने को कहा

253
Dwarikesh Industries asked to pay the dues of sugarcane farmers immediately
मालिकों के बीच एक दूसरे पर निर्भरता के और गहरा होने की उम्मीद है, जिससे देश के ग्रामीण ताने-बाने को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। द्वारिकेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन को यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि उसने चीनी सीजन 2021-22 के लिए गन्ना मूल्य बकाया और गन्ना सोसायटी कमीशन बकाया को पूरी मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी उत्तर प्रदेश में कंपनी की तीनों चीनी इकाइयों के संबंध में है। सोसायटी कमीशन सहित भुगतान की गई कुल राशि लगभग 1,330 करोड़ रुपए है।द्वारिकेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय एस बांका ने कहा, ‘‘द्वारिकेश इंडस्ट्रीज में किसानों को बकाया राशि का समय पर भुगतान करना हमारी पहली प्राथमिकता है।

इस प्रतिबद्धता के अनुरूप ही निर्धारित भुगतान अवधि से पहले गन्ना किसानों को भुगतान किया गया था।’’समय पर भुगतान से किसान नकदी प्रवाह को मजबूत करने, आगामी सीजन के लिए गन्ना रोपण को प्रोत्साहित करने और किसानों और मिल मालिकों के बीच एक दूसरे पर निर्भरता के और गहरा होने की उम्मीद है, जिससे देश के ग्रामीण ताने-बाने को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here