मनोरंजन डेस्क। मायानगरी में ‘कांटा लगा’ गर्ल नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के हुस्न का जादू आज भी फैन के सिर चढ़कर बोलता है। शेफाली भी अपने फैन के लिए समय —समय पर सोशल मीडिया पर अपने हाट पिक्चर और वीडियो डालती रहती है, जिस पर लाखों कमंटे और लाइक मिलते है। इन दिनो शेफाली का स्वीमिंग पुल में दिया गया बिकिनी पोज काफी वायरल हो रहा है। बढ़ती उम्र के बावजूद फैंस में उनकी लोकप्रियता बरकरार है। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की खूबसूरती आज भी उनके फैंस पर कायामत ढाह रही है।
पूल के अंदर बिकिनी में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का मनमोहक अंदाज लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। इन तस्वीरों में शेफाली काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रही है। फैंस इन तस्वीरों पर जबरदस्त कमेंट भी पास कर रहे हैं। एक फैन लिखता है शेफाली आज भी तुम दिलों में आग लगाने की कुबत रखती हो तुम्हारे सामने तो बड़ी—बड़ी अभिनेत्रियां पानी भरती है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है शेफाली
मालूम हो कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों व वीडियोज को सोशल मीडिया पर अपने फैन के लिए शेयर करती रहती हैं। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की वैसे तो हर अदा कातिलाना है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें आते ही वायरल होने लगती हैं। उनकी मालदीव की पर मस्ती करती हुई यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
हर किसी को मदमस्त कर रही हैं
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इन तस्वीरों में काफी कूल नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में वह बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) बोल्ड बॉडीकॉन ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही है। वहीं चेहरे पर मासूमियत हर किसी को मदमस्त करने के लिए काफी है। उनका यह लूक गर्मी में भी आग लगा लगा रहा है।
आपकों बता दें कि शेफाली (Shefali Jariwala) वर्ष 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में बोल्ड और हॉट अंदाज में डांस कर चर्चा में आई थीं। उनका यह हॉट अवतार इतना धमाल मचा दिया था कि इससे न सिर्फ शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को पहचान मिल गई बल्कि गाना भी हिट हो गया। इस गाने को आज भी गुनगुनाते लोगों को सुना जा सकता है। इस गाने के बाद वह फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में नजर आई थीं। लेकिन सच यह है कि काटा लगा से ज्यादा लोग शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को याद करते हैं।
इसे भी पढ़ें…
View this post on Instagram
- वाराणसी के बुलडोजर बाबा की बढ़ी मांग, बड़ी संख्या में आ रहे आर्डर, कारीगर रात दिन निर्माण में जुटे
- तेजी से पैर पसार रहे मंकीपॉक्स से निपटने स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जल्द आएगी गाइडलाइन
- अमेरिका के टेक्सास शहर में बंदूकधारी ने अंधाधुन गोली बरसाकर ली 21 लोगों की जान, राष्ट्रपति बोले- अब एक्शन का वक्त