बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, छह लोग जख्मी

414
Scorpio of devotees going for Badrinath and Kedarnath darshan crashed, five killed, six injured
सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर (bulandshahr)में गुलावठी थाना क्षेत्र में एनएच 233 पर मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे स्कॉर्पियो में सवार 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मरने वाले चार बुलंदशहर नगर क्षेत्र और एक शिकोहाबाद क्षेत्र का बताए जा रहा हैं। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान देवी पुरा निवासी हार्दिक पुत्र हरेंद्र, वंश पुत्र हरेंद्र, शालू पुत्री उमेश, आवास विकास कॉलोनी निवासी हिमांशु पुत्र नीरज अग्रवाल और शिकोहाबाद निवासी पारस पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। घायलों में जसवंत पुत्र राजपाल सिंह, दामिनी पुत्री ओम प्रकाश, रिंकी पुत्री ओम प्रकाश, रिंकी पत्नी हरेंद्र, हरेंद्र पुत्र रोशनलाल और देवी पुत्र रोशनलाल शामिल हैं। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जब इस हादसे की खबर मृतकों के घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया।

दो की हालत गंभीर

मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पुलिस ने बताया कि घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं संबंध में डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए; मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here