जुदाई के डर से उठाया खौफनाक कदम: युवक की शादी कहीं और तय हुई तो प्रेमी जोड़े ने एक साथ छोड़ दी दुनिया

544
Scary step taken due to fear of separation: If the young man's marriage was fixed elsewhere, then the loving couple left the world together
प्रेमी अपनी प्रेमिका के​ सिवा किसी और को अपना हमसफर नहीं बनाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी प्रेमिका के साथ जीवन के अनंत सफर पर निकल पड़ा।

घाटमपुर। प्रेम करने वाले जब एक-दूसरे के नाम अपना जीवन कर देते है तो संसार वालों के रोड़े अटकाने के बाद वह इस संसार को छोड़ना ही सही समझते है। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी घाटमपुर से सामने आई। यहां एक प्रेमी जोड़े का प्यार जब परवान नहीं चढ़ सका तो दोनों ने एक ही दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर लटक गए। इस तरह यह प्रेमी जोड़ा साथ जी नहीं सका तो उसने एक साथ इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए यह संसार छोड़ गए। वहीं दोनों की मौत के बाद से दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी की शादी उसके घर वाले दूसरी जगह तय कर दी। उसकी 21 जून को बरात जानी थी, लेकिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के​ सिवा किसी और को अपना हमसफर नहीं बनाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी प्रेमिका के साथ जीवन के अनंत सफर पर निकल पड़ा।

दुपट्टे से झूलते मिले दोनों के शव

घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के तेजपुर गांव किनारे सोमवार सुबह बेल के पेड़ पर दोनों का शव लटकता मिला। राहगीरों ने जब शवों को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। प्रेमी युगल एक ही जाति के बताए जा रहे हैं। तेजपुर गांव निवासी राकेश संखवार के बड़े बेटे प्रशांत (19) का गांव की ही युवती प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे।

दो साल से करते थे प्रेम

दोनों के बीच दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, लेकिन प्रशांत के परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह सलामतपुर गांव में तय कर दी थी। बरात 21 जून को जानी थी। जुदा होने के डर से दोनों ने गांव के बाहर चंवर-स्योंढारी संपर्क मार्ग पर बाग में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव झूलते देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि उन्हें प्रशांत व रोशनी के रिश्ते के बारे में पता था। परिवार के लोग भी दोनों की शादी के लिए राजी हो गए थे। तब प्रशांत और रोशनी ने ही शादी से इनकार कर दिया था। जिसके बाद प्रशांत की शादी कही और तय कर दी गई। अब अचानक दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक-युवती प्रेम करते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here