लखनऊ । पारम्परिक होली संगीत बैठकी के नौ दिवसीय आयोजन का गुरुवार को समापन हुआ। माल एवेन्यू स्थित पूर्व सांसद कुसुम राय के घर जुटे हुरियारों ने जमकर होली खेली। ढोल मजीरा व ढोलक की थाप पर गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं।
लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा आयोजित इस सांगीतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ लोक गायिका विमल पन्त, पूर्व पुलिस महानिदेशक असित कुमार पाण्डा, एसएनए के पूर्व सभापति अच्छेलाल सोनी, हिन्दी संस्थान की मुख्य सम्पादक डा. अमिता दुबे समेत अनेक गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहीं। समाजसेवी राजेश राय, पूर्व सांसद कुसुम राय ने अबीर गुलाल लगाकर आगन्तुकों का स्वागत किया।
इन कलाकारों ने मचाई धूम
कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ गायिका शारदा पाण्डेय, अरुणा उपाध्याय, शशांक शर्मा ने समवेत स्वर में गणेश होली से की। वरिष्ठ गायिका सुमन पाण्डा, यामिनी-कामिनी, रुपाली श्रीवास्तव, आशा रावत, रीता पांडेय, चित्रा जायसवाल, मीना मिश्रा, इन्द्रा सक्सेना, रश्मि उपाध्याय, सुमिता श्रीवास्तव,
अनिल महाराज, सुषमा अग्रवाल, रिंकी विश्वकर्मा, भूषण अग्रवाल, सत्यप्रकाश साहू, गौरव गुप्ता, सौरभ कुमार कमल, निवेदिता भट्टाचार्य, ममता यादव, कुमकुम मिश्रा, मंजू चक्रवर्ती, ज्योति किरन रतन, चित्रा काण्डपाल, कामिनी श्रीवास्तव, शिप्रा चन्द्रा, अर्चना अग्रवाल ने फाग गीतों की धूम मचाई।
ईशा-मीशा ने युगल नृत्य से वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में सर्वश्री डा. रामबहादुर मिश्र, विश्वम्भरनाथ अवस्थी, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, एस.एन.राय, सुधाकर राय, डा. सौरभ सोनकर, राजीव श्रीवास्तव, अमित कश्यप, एकता गुप्ता, सौमित्र त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, अश्वित रतन, टी.टी. सुनील, गगन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..