लखनऊ: बीजेपी नेता स्वाति सिंह लेंगी पति दयाशंकर सिंह से तलाक, दोबारा केस चलाने की लगाई अर्ज़ी

427
सोमवार को स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में केस दोबारा शुरू करने की अर्जी दी है। बताया गया कि स्वाती सिंह की दी गई अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की मंत्री और बीजेपी नेता स्वाति सिंह और बीजेपी विधायक दयाशंकर के बीच तलाक को लेकर फिर खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर सिंह से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्ज़ी लगाई है।

जानकारी के मुताबिक साल 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के अदालत नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था। वहीं सोमवार को स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में केस दोबारा शुरू करने की अर्जी दी है। बताया गया,

कि स्वाती सिंह की दी गई अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। गौरतलब है कि स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए चुनाव में बलिया बीजेपी विधायक बने है।

बीजेपी ने इस बार नहीं दिया था स्वाति सिंह को टिकट

गौरतलब है कि स्वाति सिंह यूपी की पिछली सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थीं। वहीं हालिया चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। बता दें कि स्वाति सिंह सरोजिनी नगर सीट से विधायक थीं, मगर बीजेपी ने उनका टिकट काटकर वहां से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा था।

वहीं पार्टी ने स्वाति सिंह के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह को बलिया ज़िले की सदर सीट से उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर दयाशंकर सिंह ने सपा उम्मीदवार नारद राय को हराया था। जानकारी के मुताबिक दयाशंकर सिंह को यहां 1 लाख 3 हजार 873 वोट मिले थे। वहीं इस खबर की सियासी गलियारों में भी जमकर चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here