बिहार: बेतिया कांड पर एसपी की सफाई: पिटाई से नहीं, मधुमक्खी के काटने से हुई युवक की मौत

335
बिहार के बेतिया जिले में शनिवार को होली के दिन पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में हुए उपद्रव के बाद मामले को लेकर पुलिस की अजीबोगरीब सफाई सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले को शांत कराने के बाद एसपी ने अजीबो गरीब बयान दिया।

पटना। बिहार के बेतिया जिले में शनिवार को होली के दिन पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में हुए उपद्रव के बाद मामले को लेकर पुलिस की अजीबोगरीब सफाई सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले को शांत कराने के बाद एसपी ने अजीबो गरीब बयान दिया।

उनके मुताबिक युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई। दरअसल बेतिया एसपी (SP) के मुताबिक थाना परिसर में मधुमक्खी का जमावाड़ा लगा था। यहां मधुमक्खी के काटने से युवक की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई।

मगर गांव में ये अफवाह उड़ गई कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई, इस बात से गांव के लोग उग्र हो गए और थाने पर धावा बोल दिया। बताया गया कि गुस्साए लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी। बताया गया कि इस घटना में गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है।

बमुश्किल स्थिति पर पाया गया काबू

वहीं इस दरम्यान उग्र भीड़ ने तीन पुलिस की गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी है। एसपी के मुताबिक फिलवक्त हालात पर काबू पाया जा चुकी है। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर पुलिस एक व्यक्ति को गश्ती के दौरान डीजे बजाने पर थाने ले आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई।

परिजनों के आरोप के मुताबिक पुलिस ने युवक को बट से पीटा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया। थाने में तोड़फोड़ के बाद पेट्रोल डालकर थाने को आग के हवाले कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्टृस के अनुसार थाने की 3 गाड़ियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को दौड़ा—दौड़ाकर पीटा गया। बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने जान बचाकर खेतों में दौड़ लगा दी। वहीं पीछे से उग्र भीड़ पत्थर फेंकती रही। बताया गया कि बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी। बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण में कर पाई।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here