पटना।Assembly Elections बिहार में मतदान से पहले राजनीति उठा—पटक अपने चरम पर है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, ऐसे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बीच आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव एक चुनावी सभा में जोकीहाट पहुंचे जो अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा सीट है।
इस सीट पर इस बार दो सगे भाई आमने-सामने हैं। आरजेडी ने यहां से शाहनवाज आलम को टिकट दिया है, जबकि जन सुराज पार्टी ने उनके भाई सरफराज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा इस सीट से अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इससे मुकाबला काफी करीबी होने का अनुमान है।
तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जोकीहाट पर इस बार बड़ी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यहां कोई चुन्नू और मुन्नू का खेल नहीं हो रहा है, कि एक बेटा यानी चुन्नू नाराज हो जाए तो आप मुन्नू को वोट दे दें। और मुन्नू नाराज हो जाए तो चुन्नू को वोट करें। उन्होंने जिले के मुस्लिम समेत सभी वर्गों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये बिहार बनाने का चुनाव है, ये देश के संविधान लोकतंत्र, भाईचारे को बचाने का चुनाव है। हमें बड़ा सोचना होगा, आपस में उलझकर यही पंचायत या विधानसभा में नहीं रहना है। सभी लोग इस विधानसभा चुनाव में एक हो जाइए और NDA को प्रदेश से बाहर कर दीजिए।
Road Accident विंध्याचल से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो जौनपुर में ट्रक से टकराई, तीन की मौत
