Mukesh को डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित कर फंस गया महागठबंधन, मुस्लिमों को नजरअंदाज करने का आरोप

The Grand Alliance has landed in trouble after announcing Mukesh as its deputy CM candidate, accused of ignoring Muslims.

18 फीसदी वाले वोटरों को कैसे नजरअंदाज किया गया।

पटना: Mukesh बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने—अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए सारी कवायद में जुटी हुई है। इसी क्रम में हाल ही में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद पर चेहरा बनाया गया है। इस फैसले ने बिहार की लगभग 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को नजरअंदाज करने के आरोप लगने लगे हैं। मुदृदा उछाला जा रहा है कि जब ढाई प्रतिशत आबादी वाले को बिहार में डिप्‍टी सीएम का चेहरा घोषित किया जा सकता है, तो 18 फीसदी वाले वोटरों को कैसे नजरअंदाज किया गया।

बिहार में महागठबंधन समेत आरजेडी का एम-वाई फेक्टर, जिसें मुस्लिम यादव गठजोड़ भी कहा जाता है पारंपरिक वोटबेंक माना जाता रहा है। पिछले विधान सभा चुनाव में बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग वोटों के विभाजन के कारण महागठबंधन को नुकसान झेलना पड़ा था। अब मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी मल्लाह समुदाय ईबीसी का बड़ा हिस्सा है, इसकी आबादी लगभग 2 से 3 प्रतिशत हैं मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाकर महागठबंधन ने ईबीसी वोटों को साधने का प्रयास किया है। महागठबंधन ऐसा करके बिहार में एनडीए के ओबीसी-ईबीसी फेक्टर को चुनौती देने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले 2022 तक मुकेश सहनी एनडीए के साथ थे इन चुनावों में मुकेश सहनी ने 15 से 20 सीटों की मांग की थी और वह कई बार मीडिया के सामने डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी बयान दे चुकें थे।

ओवैसी की पार्टी ने सबसे अधिक टिकट दिए

बड़ा वोटबैंक होने के बाद भी महागठबंधन की ओर से किसी मुस्लिम नेता को उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न करने से मुदृदा बनाया जा रहा है। बीजेपी नेता पूछ रहे है “एनडीए ने शाहनवाज हुसैन जैसे मुस्लिम चेहरे दिए, महागठबंधन ने क्या किया?” इसके अलावा आजमगढ़ से AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी बिहार चुनाव पर साधा निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भाजपा को हराने के लिए यूपी बिहार सहित पूरे देश का मुसलमान वोट करता है। महागठबंधन ने बिहार में 2.6 % वाले को उपमुख्यमंत्री का चेहरा दिया जा रहा, जबकि 18 % मुस्लिमों की हिस्सेदारी होने के बाद भी उनकी उपेक्षा की जा रही है। देश में मुसलमानों की स्थिति दलित से भी बदतर है। इसके नेता सयैद असीम वकार ने कहा कि ‘बिहार में 13% वाले यादव जी 4% , 6%, 2%, वालो से कह रहे है की तुम हमको वोट दो हम तुमको डिप्टी CM बना देंगे और 18% वाले मुसलमानो से कह रहे है हम तुमको बीजेपी से बचा लेंगे’।

बिहार चुनाव में सबसे अधिक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 25 में से 23 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। कांग्रेस ने 10 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं जन सुराज पार्टी ने पहली दो सूची में घोषित 116 में से 21 मुस्लिम प्रत्याशी बनाए हैं। राजद 141 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने केवल 18 मुसलमानों को टिकट दिए हैं। इसके अलावा एनडीए गठबंधन की तरफ से केवल 5 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। बिहार विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 243 है, आबादी के हिसाब से देखा जाए तो बिहार में मुस्लिम विधायकों की संख्या लगभग 44 होनी चाहिए, लेकिन आज तक मुस्लिम विधायकों की संख्या यहां तक नहीं पहुंची।बिहार चुनाव में सभी दल मुस्लमानों को लुभाने के लिए सारी कवायद कर रही है। इस वजह से अगर मुस्लमानों के वोट बंटे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को हो सकता है।इस वजह से अगर मुस्लमानों के वोट बंटे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को हो सकता है। इसलिए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ जैसे फायर ​ब्रिगेड नेता को मैदान में उतारकर हिंदुओं को एकजुट करने के प्रयास में जनसभाएं करा रही है।

Fake Medicine के व्यापार को रोकने सरकार ने उठाया सख्त कदम, हर जिले में होगा औषधि नियंत्रण अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style