जरायम की दुनिया: खुद को सबसे बड़ा गुंडा कहलवाने दोस्त के सीने में मारी गोली

World of crime: Shot in the chest of friend who called himself the biggest goon

आरोपियों ने शराब पार्टी के दौरान नशे में कहासुनी के बाद हत्या की बात स्वीकार की है।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां अपने को सबसे बड़ा गुंडा कहलवाने की सनक में एक युवक ने दोस्त काे शराब पार्टी के बहाने बुलाकर सीने में गोली मार दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को मुठभेड़ में दबोच लिया। गुरुवार को पराग डेयरी के मिल्क पार्लर संचालक संकित चौहान का शव मिला था, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्तों को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब पार्टी के दौरान नशे में कहासुनी के बाद हत्या की बात स्वीकार की है।

पंचायत घर के सामने मिला था शव

बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर निवासी मिल्क पार्लर संचालक संकित चौहान (25) का शव गुरुवार रात कैंट थाना क्षेत्र में मोहनपुर पंचायत घर के सामने मिला था। उसके सीने में बाईं ओर गोली मारी गई थी। मृतक के भाई अंकित चौहान की ओर से कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस व एसओजी हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस जांच में संकित के दोस्तों के नाम सामने आए थे।

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया एसएचओ कैंट राजेश कुमार एवं चौकी प्रभारी नकटिया फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संकित चौहान के हत्यारोपी कठपुला पुल के पास से होकर जाने वाले हैं। इसके बाद टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच मनपुरिया मार्ग क्रबिस्तान की ओर से दो बाइक आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। भागने के प्रयास में आरोपियों की अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश अमन उर्फ रितिक और जावेद के पैर में गोली लगी। इनके दो अन्य साथी आशीष उर्फ सोमू और अंशू को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संकित चौहान की हत्या से पहले सभी ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद संकित चौहान से मिलने उसकी दुकान पर पहुंचे, जहां अंशू पहले से ही संकित चौहान के साथ था। संकित और मुख्य आरोपी अमन दोनों ही जिद्दी प्रवृत्ति के थे। इन दोनों में दुकान पर ही इस बात पर बहस हो गई थी कि सबसे बड़ा गुंडा कौन है। चारों ने दुकान पर ही मन बना लिया गया था आज संकित को दिखाते हैं कि कौन बड़ा गुंडा है। चारों ने साजिश रचकर संकित को शराब पीने के बहाने साथ ले गए। अमन अपने घर जाकर वहां से तमंचा लेकर आया। इसके बाद संकित चौहान को मोहनपुर से आगे ओर सुनसान मार्ग पर ले गए। अंशू, आशीष व जावेद ने संकित को पकड़ लिया। अमन ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद चारों फरार हो गए थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce